राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा ने किया पलटवार, रविशंकर प्रसाद ने दिया ये जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने ‘रोजगार’ ‘महंगाई’ और अडानी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. राहुल के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद  ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने संसद में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बेबुनियाद और शर्मनाक आरोप लगाएं हैं.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस खुद ‘बड़े घोटालों’ में शामिल रही है, जिससे देश की छवि ‘धूमिल’ हुई है. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए राहुल गांधी ने कारोबारी गौतम अडानी के कारोबारी भाग्य और निजी संपत्ति में भारी वृद्धि को 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने से जोड़ा. उन्होंने अडानी समूह से जुड़े मामले को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.

प्रसाद ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ निराधार, शर्मनाक और लापरवाही भरे आरोप लगाए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और उसके नेता उन सभी बड़े घोटालों में शामिल थे, जिन्होंने भारत की छवि को धूमिल किया.’ प्रसाद ने गांधी परिवार पर हमला करने के लिए ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले का भी जिक्र किया.

यह भी पढ़ें: गरीबों के हित का बजट जिसमें सभी वर्गों का रखा गया ध्यान : पीएम मोदी

उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचार को लेकर राहुल गांधी की स्मृति को ताजा करने का यह समय है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी और उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा जमानत पर हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के दो स्तंभों पर आधारित है. प्रसाद ने कहा, ‘भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना राहुल गांधी और उनके परिवार का इतिहास रहा है.’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button