संजय राउत पर चरित्र हनन का आरोप, BJP नेता की पत्नी ने की थाने में शिकायत

महाराष्ट्र भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी ने शिवसेना के संजय राऊत के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दी है। अपनी शिकायत में डॉ मेधा सोमैया ने संजय राऊत पर अपने खिलाफ मीडिया में दिए गए बयान को अनुचित और दुर्भावनापूर्ण बताया है। उन्होंने संजय राऊत के बयान को अपने चरित्र के हनन का प्रयास बताया है। इसी शिकायत में राऊत पर डराने और धमकाने का भी आरोप लगा है। यह शिकायत 9 मई 2022 (सोमवार) को दी गई है।

किरीट सोमैया की पत्नी की शिकयत में संजय राऊत पर धारा 503, 506 और 509 IPC के तहत कार्रवाई की माँग की गई है। शिकायत में उन्होंने लिखा, “मैं 20 वर्षों से भी अधिक समय से आर्गेनिक केमिस्ट्री की प्रोफेसर हूँ। 16 अप्रैल 2022 को संजय राऊत ने मेरे खिलाफ मीडिया में एक गलत बयान दिया है। यह बयान तमाम मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित हुआ है। साथ ही यह सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ।”

नवजोत सिंह सिद्धू और प्रशांत किशोर बढ़ाएंगे सियासी पारा..? नई पारी में नए पार्टनर

यह शिकायत मुलुंड थाने के सीनियर इंस्पेक्टर को दी गई है। इस शिकायत की घोषणा किरीट सोमैया ने एक दिन पहले ही कर दी थी। 8 मई 2022 (रविवार) को ही किरीट ने सुबह 10.49 पर लिखा था, “मेधा, नील और मैं कल 11 बजे मुलुंड ईस्ट पुलिस स्टेशन जाएँगे। वहाँ हम संजय राऊत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएँगे।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button