भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी सुर्खियों में है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेता बग्गा ने रिहाई के बाद शनिवार को दावा किया कि पंजाब पुलिस ने उनके साथ आतंकियों जैसा सलूक किया। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के जवान बड़ी संख्या में उनके घर में घुसे। उन्हें गिरफ्तार करने के दौरान ऐसा बर्ताव किया गया ‘जैसा कि वे एक आतंकवादी के साथ करते हैं’।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बग्गा ने अपनी गिरफ्तारी का पूरा वाकया सुनाया। उन्होंने कहा, पुलिस ने कोई वारंट नहीं दिखाया। लगभग आठ लोगों ने मुझे उठाया। बकौल बग्गा, ‘मैंने उनसे कहा कि मुझे अपनी पगड़ी बांधने दो, लेकिन मुझे पगड़ी और चप्पल पहनने का मौका नहीं दिया गया। मुझे वाहन में धक्का देकर बैठाया गया।’
‘क्या बोलना है?’ राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर बीजेपी ने कसा तंज
बग्गा का आरोप, आतंकी जैसा हुआ सलूक बग्गा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब पुलिस ने मेरा अपहरण कर लिया। स्थानीय पुलिस को भी सूचना नहीं दी गई। उन्होंने कहा, लगभग 50 पुलिसकर्मी आए और वैसा ही सलूक किया जैसे वे एक आतंकवादी के साथ करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी गिरफ्तारी के समय लगभग 10 पुलिस वाहन आए थे। सीसीटीवी फुटेज में इन गाड़ियों को देखा जा सकता है। बग्गा ने कहा कि यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि जो भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोलेगा वह सबसे बड़ा आतंकवादी होगा और उसे बख्शा नहीं जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine