पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं भबानीपुर सीट से करीब 34 हजार वोटों की बढ़त बना चुकी हैं।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री औऱ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी उन्हें पहले ही बधाई दे दी है। अखिलेश ने रविवार को उपचुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी की भारी बढ़त के बीच ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ये जो ममता दीदी जी की जीत है, वही तो ‘सत्यमेव जयते’ की रीत है।

ये जो ‘ममता दीदी जी’ की जीत है
वही तो ‘सत्यमेव जयते’ की रीत है
TMC ने बंगाल की तीनों सीटों भबानीपुर, जांगीपुर और समसेरगंज पर बढ़त बनाए रखी है। जबकि ओडिशा की पिपली सीट पर बीजेपी को पीछे छोड़ बीजेडी आगे हो गई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine