फलस्तीन की वकालत करते हुए छलका नोरा फतेही का दर्द, इजराइल के खिलाफ खोला मोर्चा

बॉलीवुड की दिलबर गर्ल यानी नोरा फतेही इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। जहां एक्ट्रेस के सरे पोस्ट खूब वायरल होते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने फिलिस्तीन में हो रहे हमलों के खिलाफ भी खूब पोस्ट किए हैं। जी हां, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच इजरायल और फिलिस्तीन की लड़ाई फिर एक बार शुरू हो गई है। जहां अब सोशल मीडिया पर इस लड़ाई के कई दिल दहलाने वाले विडियो वायरल हो रहे हैं। जहां इंस्‍टाग्राम पर नोरा ने इसके लिए पोस्ट किए हैं।

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्टोरी में अशांति के बारे में बात की है। नोरा ने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है, आपको बता दें, सैन्य लड़ाई यरुशलम के पूर्वी हिस्से में बड़ी ही भयानक तरह से चल रही है। जिस वजह से दुनियाभर में इसकी बात हो रही है। हाल ही में पाकिस्तान ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है। नोरा ने अपनी पहली इंस्‍टाग्राम स्टोरी में बताया है कि किस तरह से लोगों को पीड़ित किया जा रहा है। वहीं उन्होंने अपने इस खास पोस्ट में मानवाधिकार के बारे में भी बात की है।

एक्ट्रेस ने लिखा ” एलजीबीटी, महिलाओं के अधिकारों और नस्लीय समानता की वकालत और भ्रष्ट लोगों के बीच यह चुनने का अधिकार किसी को नहीं है कि, किसके मानवधिकार दूसरों की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण हैं। वहीं इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक पैम्फलेट भी शेयर किया है, जिसमें इजरायली ताकतों के खिलाफ विरोध की बात की गई है। इस पैम्फलेट में फिलिस्तीनियों को अपने ही घरों से बाहर निकालने की बात कहते हुए उन्हें मजबूर कर रहा है।

एक्ट्रेस अपने अगले पोस्ट में लिखती हैं कि, ” ये समय है जब फिलिस्तीनियों को साथ एकजुटता के साथ खड़े होना चाहिए, क्योंकि रमजान के इस पाक महीने में जहां दुनियाभर में महामारी भी अपने चर्म पर है इसके बीच में इजरायली सेना उनपर राकेट से हमला कर रही है, उन्हें अपने घरों से निकलने पर मजबूर कर रही है। ये सब कहां तक सही है। सेना उनपर हमला कर रही है जो बिलकुल भी सही नहीं है। ये अमानवीय है।

यह भी पढ़ें: सिंह, कन्या और कुंभ राशि वालें सावधान रहें, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

अपनी इन पोस्ट में एक्ट्रेस ने सभी बड़े विश्व के नेताओं को फिलिस्तीनियों की मदद करने को कहा है, उन्होंने कहा है की फिलिस्तीनियों के मानवाधिकारों की रक्षा होनी चाहिए। क्योंकि लगातार हो रही ये घटना दुनियाभर में डर और अशांति का माहौल पैदा कर रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button