पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपनी पूरी ताकत झोके हुए हैं। इसी क्रम में बंगाल चुनाव के पांचवे चरण के चुनाव प्रचार में बुधवार को बीजेपी की तिकड़ी नजर आने वाली है। दरअसल, आज बंगाल में बुधवार को पांचवे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थमने वाला है। इसी वजह से बीजेपी ने आज अपनी तिकड़ी उतार कर अपनी पूरी ताकत झोक दी है।
बंगाल चुनाव में बीजेपी के दिग्गजों का तांता
प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं के अलावा केंद्रीय स्तर के कई बड़े नेता बंगाल में चुनाव प्रचार करने के लिए आ रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तो पहले से ही बंगाल में हैं। वे आज भी चार कार्यक्रम करेंगे। सुबह 9:45 बजे न्यू टाउन के कदमपुर मोड़ पर वह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे।
उसके बाद 11:45 बजे के करीब बनगांव उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करने वाले हैं। दोपहर 1:30 बजे मंगलकोट में उनकी जनसभा होगी, जबकि अपराह्न 3:30 बजे के करीब जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में उनकी जनसभा होनी है।
इसी तरह से बिहार सरकार में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी बंगाल में प्रचार करने के लिए आ रहे हैं। धुपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11:30 बजे उनकी पहली जनसभा होगी जबकि अपराह्न 2:15 बजे जलपाईगुड़ी में और शाम 5:00 बजे राजगंज विधानसभा क्षेत्र में उनकी आखिरी जनसभा होगी।
यह भी पढ़ें: ममता के आरोपों पर अमित शाह का तगड़ा पलटवार, ‘घुसपैठिये’ को बनाया हथियार
शाहनवाज हुसैन के अलावा स्मृति ईरानी भी पश्चिम बंगाल में हैं। सुबह 11:30 बजे बर्दवान दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में वे रोड शो करेंगी। उसके बाद बीजापुर में दोपहर 1:30 बजे उनकी दूसरी जनसभा होनी है। अपराहन 2:30 बजे अशोक नगर विधानसभा क्षेत्र में उनकी तीसरी जनसभा होगी जबकि आखिरी जनसभा अपराह्न 3:30 बजे राजारहाट न्यू टाउन विधानसभा क्षेत्र में होनी है।