60 सेकेंड की ‘रामायण’ 3 घंटे की ‘आदिपुरुष’ पर भारी, मोबाइल वर्जन जमकर हो रहा वायरल

‘आदिपुरुष’ पर हो रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक केस दर्ज हो रहे हैं वहीं, थिएटर्स में नाराज दर्शक उत्पात मचा रहे हैं. निर्देशक ओम राउत का धार्मिक कहानी के जरिए लोगों को लुभाने का दांव उल्टा पड़ता नजर आ रहा है. ‘आदिपुरुष’ की रिलीज ने लोगों के बीच एक बार फिर बीते दौर के हिट शो ‘रामायण’ को चर्चित बना दिया है. रामानंद सागर का यह शो 1987 में आया था और उस दौर में लोगों के दिलों में बस गया था. अब सोशल मीडिया पर ‘रामायण’ की एक शॉर्ट क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसे लोग ‘आदिपुरुष’ से बेहतर बता रहे हैं.

ओम राउत ने ‘आदिपुरुष’ से पहले इसके लिए खूब हाइप क्रिएट की थी. ऐसे में दर्शकों को लगने लगा था कि नए अंदाज में राम कथा देखने को मिलेगी. लेकिन जब फिल्म सामने आई तो लोगों को उम्मीद से बिल्कुल कुछ अलग देखने को मिला, जिसे दर्शका पचा नहीं पाए. किरदारों के लुक से लेकर डायलॉग तक लोगों को पसंद नहीं आ रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर ‘रामायण’ की  60 सैकेंड की एक क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. इसे लोग 3 घंटे की ‘आदिपुरुष’ से भारी बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री योग सत्र का UN मुख्यालय में करेंगे नेतृत्व, कई दिग्गज लेंगे हिस्सा

36 साल पहले आई थी ‘रामायण’

रामानंद सागर साल 1987 में टीवी सीरीज ‘रामायण’ लेकर आए थे. इसमें अरुण गोविल ‘राम’ और दीपिका चिखलिया ‘सीता’ की भूमिका में थीं. इस शो को दर्शकों ने इतना पसंद किया था​ कि शो के किरदारों को भगवान की तरह पूजा जाने लगा था. ‘आदिपुरुष’ की राम कथा को देखकर कुछ फैंस ने ‘रामायण’ की एक 30 सैकेंड की क्लिप शेयर की है. लोगों का कहना है कि 3 घंटे ‘आदिपुरुष’ के लिए समय खराब करने से बेहतर है, मोबाइल पर 30 सैकेंड की यह क्लिप देख ली जाए. वहीं, कुछ फैंस रामानंद सागर को प्रणाम कर रहे हैं, जिन्होंने इतना खूबसूरत शो बनाया था.