देश के रेल पटरियों पर और 50 अमृत भारत ट्रेन जल्द दौड़ेंगी

लखनऊ। सरकार की तरफ से अमृत भारत ट्रेन को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को ध्यान में रखकर शुरू किया गया था। पिछले दिनों पीएम मोदी ने 30 दिसंबर को दो अमृत भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. उसके बाद से यात्री इस ट्रेन को खासा पसंद कर रहे हैं।

अमृत भारत ट्रेन खासकर मध्यम एवं गरीब लोगों को लम्बी दूरी की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए शुरु की गयी है। अभी तक दो अमृतभारत ट्रेनें एक दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार वाया लखनऊ चल रही है जबकि दूसरी अमृत भारत ट्रेन मालदा टाउन-बंगलुरु के बीच चल रही है। जल्द ही भारत खासकर यूपी होकर और भी अमृत भारत ट्रेनें पटरियों पर दौड़ती नजर आयेगी।


भारतीय रेलवे की तरफ से पिछले दिनों यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को शुरू किया गया था. इनमें से पहली ट्रेन दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलाई गई। दूसरी ट्रेन मालदा टाउन-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) के बीच चली. इन दोनों ही ट्रेनों की सफल शुरूआत के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से 50 अमृत भारत एक्सप्रेस को मंजूरी दी गई है।


30 दिसंबर को शुरू हुई थीं दो नई ट्रेनें
रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 50 नई अमृत भारत ट्रेनों की मंजूरी से जुड़ी जानकारी शेयर की. यह फैसला प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से 30 दिसंबर को शुरू की गई अमृत भारत ट्रेनों को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद लिया गया है. अमृत भारत ट्रेन का निर्माण सरकार ने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत किया है. यह भारतीय रेलवे की आधुनिक ट्रेन है. इस ट्रेन को पछिले दिनों आम आदमी की सुविधा को ध्यान में रखकर शुरू किया गया था।