आयकर की 36 घंटे की जांच पूरी, टीम ने पकड़ा करोड़ों का सोना-चांदी

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक अजब मामला सामने आया है। यहां आयकर टीम ने 36 घंटे की जांच पूरी कर ली है। उनको वहां से 34 किलो अघोषित सोना और 200 किलो चांदी की ज्वैलरी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि ज्वैलरी की कीमत 17 करोड़ रुपए से ज्यादा है। बताया यह भी जा रहा है कि खुद का स्वीकार करने के बाद व्यापारियों से लगभग सात करोड़ रुपए टैक्स के रूप में वसूले जाएंगे। यह आयकर जांच बांदा और मथुरा के सराफा व्यापारी के प्रतिष्ठानों में हुई है।

यह भी पढ़ें: खुली बीजेपी-जदयू के दरार की पोल, इस मुद्दे पर योगी को चुनौती देते दिखें सीएम नीतीश

टीम ने पकड़ा करोड़ों का सोना-चांदी

बता दें कि तीन दिन पहले बांदा के एक होटल से पुलिस ने तीन लोगों को 14 किलो सोने और दस लाख कैश के साथ पकड़ा था। इसके बाद प्रधान आयकर निदेशक ने जांच के निर्देश दिये थे। छह सदस्यीय टीम ने बांदा की दो फर्म बच्चा सराफ और गोंदीलाल एंड संस पर सर्वे किया। उनसे जुड़ी मथुरा की फर्म गिरिराज आर्नामेंट की जांच दूसरी टीम ने की। शुरू में बांदा की चार और मथुरा की एक फर्म को जांच के दायरे में लिया गया लेकिन बाद में बांदा की तीन और फर्मों पर सर्वे किया गया जो व्यापारी के भाइयों की थीं। इस तरह 36 घंटे तक सात कारोबारियों के परिसरों में जांच चली।

यह भी पढ़ें: अब डाकिये घर-घर जाकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट करेंगे जारी, पेंशनरों को मिलेगी राहत

पकड़े गए सोना-चांदी का कोई रिकॉर्ड इनके पास नहीं था। व्यापारियों ने माना कि माल उनका है और टैक्स बचाने के लिए कागजों में नहीं दिखाया। आयकर विभाग ने माल को सीज नहीं किया है, क्योंकि व्यापारी लिखित में टैक्स देने को तैयार हो गये हैं।