नवंबर में 35 लाख लोग हुए बेरोजगार, तो आगबबूला हुए राहुल गांधी, दिया बड़ा बयान

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी(CMIE) के कंज्यूमर पिरामिड हाउसहोल्ड का सर्वे सामने आने के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। दरअसल, CMIE के सर्वे में बताया गया है कि नवंबर 2020 में देश के 35 लाख लोग बेरोजगार हुए हैं। इस सर्वे को हथियार बनाकर मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक हुए राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला बड़ा हमला

दरअसल, CMIE ने अपना एक सर्वे जारी किया है। इस सर्वे में बताया गया है कि अक्टूबर के महीने में देश के 50 हजार लोगों की नौकरियां गई थी। वहीं, नवंबर माह में यह संख्या और अधिक हो गई। सर्वे में बताया गया है कि नवंबर 2020 में देश में कुल 39.36 करोड़ नौकरियां थीं, जो कि मार्च 2020 तिमाही के मुकाबले एक करोड़ कम हैं। सर्वे कहता है कि दिसंबर के पहले तीन हफ्तों में ज्यादा से ज्यादा लोगों ने नौकरियों की तलाश की है।

यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसद ने अध्यक्ष को सौंपा पत्र, तो कमजोर पड़ गया मोदी और शाह का घर

इस सर्वे को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर आग उगला। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर उन्होंने कविता के रूप में लिखा-

युवा पर बेरोज़गारी की मार,
जनता पर महंगाई का अत्याचार,
किसान पर ‘मित्रों’ वाले क़ानूनों का वार,
 यही है मोदी सरकार।

इसके पहले एक अन्य ट्वीट में उन्होंने दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा था। अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि किसान की आत्मनिर्भरता के बिना देश कभी आत्मनिर्भर नहीं बन सकता। कृषि विरोधी क़ानून वापस लो। किसान बचाओ, देश बचाओ।