हाइवे पर चालकों को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाला 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

लखनऊ। इंटौजा थाना पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को ​गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया है कि पकड़ा गया अभियुक्त साथियों संग हाइवे पर चालकों को बंधक बनाकर लूटपाट करता था।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के भगवान के लिए राजद नेता ने दिया विवादित बयान, बीजेपी ने दे डाली नसीहत

हाइवे पर चालकों को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाला 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

इंस्पेक्टर इटौंजा अवनीश कुमार ने बताया कि देर रात को सर्विलांस टीम और इटौंजा पुलिस ने अर्जुनपुर से सीतापुर मार्ग पर सोनिक मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे। इस बीच मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया तो उन लोगों ने फायरिंग शुरु कर दी। टीम ने भी घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की। इस दौरान मोटर साइकिल फिसल फिसल गई और बदमाश गिर पड़े। पुलिस ने एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला।

पकड़े गए बदमाश की पहचान मध्यप्रदेश के जनपद देवास थाना टोंकखुर्द टोक्कला निवासी अनिल हांडा के रूप में हुई। मौके से बदमाश के पास से एक मोटर साइकिल, तमंचा, एक खोखा और एक कारतूस बरामद किया है। वहीं, फरार साथी राजकुमार की तलाश में टीम दबिश दे रही है।