13 साल के संयम श्रीवास्तव ने जीता ज़िह-ए-लखनऊ ओपन शतरंज टूर्नामेंट

लखनऊ। वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों के खिलाफ जीत से 13 साल के संयम श्रीवास्तव ने ज़िह-ए-लखनऊ ओपन शतरंज टूर्नामेंट में सर्वाधिक अंक के साथ खिताबी जीत दर्ज की। चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्ल्यू-लखनऊ) द्वारा शहर के एक निजी होटल में लखनऊ की शतरंज विरासत (1750-2024) पर अपने शोध कार्य को दर्शाने के लिए डांस पार्टी के साथ आयोजित टूर्नामेंट में संयम श्रीवास्तव ने सातवें राउंड के बाद सर्वाधिक 6.5 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

संयम से एक अंक से पिछड़े वरिष्ठ खिलाड़ी आरिफ अली 5.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। सईद अहमद को 5 अंक के साथ तीसरा स्थान मिला। वरिष्ठ नागरिक वर्ग  में केके खरे 5 अंक के साथ चैंपियन बने। शकीलुद्दीन 3.5 अंक के साथ दूसरे जबकि केके गुप्ता और केके केसरवानी 3 अंक के साथ संयुक्त तीसरे पायदान पर रहे।

अनरेटेड श्रेणी में सीएसजेएमयू, कानपुर के प्रशांत पांडेय 6.5 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहते हुए विजेता बने। उनके बाद मोहम्मद इरफान, रत्नेश शंकर वर्मा और अंकित शुक्ला (प्रत्येक 5-5 अंक) ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान साझा किया।

वरिष्ठ नागरिक अनरेटेड श्रेणी में अजीत कुमार श्रीवास्तव और राजिंदर महाना  दोनों 4-4 अंक के साथ अव्वल रहे। महिला वर्ग में वर्तिका आर वर्मा को 4 अंक के साथ पहला व आंचल मौर्य को 3 अंक के साथ दूसरा स्थान मिला।

अंडर 16 के परिणाम:- प्रथम : अक्षज निगम, कानपुर, 6 अंक, द्वितीय : विघ्नेश त्रिपाठी 5.5 अंक। सर्वश्रेष्ठ टीम ट्रॉफी: प्रथम डीपीएस एल्डिको, द्वितीय सीसीबीडब्ल्यू और तृतीय लामार्टिनियर।