कासगंज के रोजगार मेले में विभिन्न राज्यों की 10 कंपनियां हुई शामिल

शनिवार को मिशन रोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभु पार्क में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सदर देवन्द्र सिंह राजपूत ने किया। डूडा विभाग द्वारा आयोजित रोजगार मेला में कौशल प्रशिक्षण के अंतर्गत प्लेसमेंट के लिए विभिन्न राज्यों से आई 10 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

विधायक ने कहा कि सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचे इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभागों की है। उन्हें उचित कार्य प्रणाली के तहत यह कार्य संपादित करना चाहिए। डीएम ने कहा कि पात्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्रत्येक सरकारी कर्मचारी का कर्तव्य बनता है उन्होंने सभी को इस कार्य में योगदान करने की अपील की। रोजगार मेले के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण सेवा योजना के माध्यम से प्रशिक्षित 200 छात्र छात्राओं एवं 120 सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 158 बच्चों को अतिथिगण के द्वारा ऑफर लेटर तथा 130 छात्र छात्राओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। तथा डूडा द्वारा संचालित स्वरोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत बैंक द्वारा 15 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया तथा तीन लोगों को लोन वितरित किया गया।

टिकैत ने मोदी सरकार पर लगाया वादाखिलाफी करने का आरोप, कहा- केंद्र बात करने को तैयार नहीं

जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, नगर पालिका अध्यक्ष रजनी साहू, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी एके श्रीवास्तव, बलिंद्र सिंह, सेवायोजन अधिकारी, शहर मिशन प्रबंधक अर्चना सोनकर, समस्त डूडा स्टाफ उपस्थित रहे। समस्त अतिथिगण का स्वागत परियोजना अधिकारी विद्या शंकर पाल ने किया।