मुंबई रोड शो से इतने लाख करोड़ का निवेश लेकर लौटी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आमंत्रण देने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बड़ी सफलता मिली है। सरकार का दावा है कि भारतीय उद्योग जगत को आमंत्रण देने गए सीएम को यहां से पांच लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव लेकर यूपी लौटे हैं। इस दौरे की सबसे खास बात ये रही कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अम्बानी ने भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अम्बानी से मुलाकात की और यूपी को लेकर अपने विजन की चर्चा की।

यूपी के ग्रामीण इलाकों में 5जी कनेक्टिविटी पर चर्चा

सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अम्बानी ने पूरे यूपी में 5जी इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से उत्तर प्रदेश के गांवों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने सहित इलेक्ट्रोनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और, ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बड़े निवेश का प्रस्ताव दिया है, तो अडानी समूह पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना के साथ-साथ नोएडा में 10 हजार युवाओं की क्षमता वाला कौशल विकास केंद्र स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा।

यह भी पढ़ें: Water Vision @ 2047: पीएम मोदी बोले- वाटर सिक्योरिटी के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा

कई उद्योपतियों से मिले सीएम योगी

दो दिनी मुंबई दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के साथ रिलायंस, टाटा संस, अडानी, गोदरेज, बिरला, पिरामल, वेदांता, पार्ले, हिंदुजा, लोढ़ा और रैमकी सहित दो दर्जन से अधिक उद्योगपतियों ने मुलाकात की। मैराथन कार्यक्रमों के बीच उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ हुई विशेष मुलाकातों में मुख्यमंत्री ने उद्योग जगत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के $5 ट्रिलियन के संकल्प से जुड़ने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान अगले 05 वर्ष में लाखों करोड़ के निवेश के अनेक प्रस्तावों के साथ अडानी समूह के करन अडानी ने वेयरहाउसिंग व लॉजिस्टिक्स सेक्टर में बड़े निवेश की कार्ययोजना पर चर्चा की, तो 07 अलग-अलग स्थानों पर सीमेंट की इकाइयां लगाने पर भी विमर्श हुआ।