योगी सरकार को मिला संतों का समर्थन, सत्ता में वापसी के लिए शुरू किया जटिल तप

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी योगी सरकार अपने सियासी किले को सुरक्षित करने की जद्दोजहद में जुटी हुई है। इसी क्रम में अब योगी सरकार को संत समाज का भी समर्थन मिल गया है। दरअसल, संत समाज ने शुक्रवार को योगी सरकार के सत्ता में दोबारा वापसी के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं।

योगी सरकार की वापसी के लिए खड़े होकर करेंगे तपस्या

मिली जानकारी के अनुसार, हरकी पैड़ी के लिए पैदल यात्रा पर निकले संत महकार नाथ, संदीप भगत, आजाद सिंह भगत और सेवक रमन गिरी लक्सर पहुंचे। संतों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार की दोबारा वापसी के लिए उन्होंने पैदल यात्रा के साथ ही खड़े होकर तपस्या करने का संकल्प लिया है।

संदीप भगत ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से आम जनता पूरी तरह संतुष्ट है। उत्तर प्रदेश में अपराध मुक्त शासन और विकास कार्य देखने को मिल रहा है। अपराधी प्रदेश छोड़कर चले गए हैं या अंडर ग्राउंड हो गए हैं। जनता योगी के शासन से खुश है और आने वाली सरकार बीजेपी की ही सरकार आनी चाहिए। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बने इसी को लेकर हम सभी संत शुक्रताल से हरिद्वार हरकी पैड़ी तक पैदल यात्रा पर निकले हैं।

यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों पर बड़ा आतंकी हमला करने की बना रहे थे योजना, लश्कर का विदेशी दहशतगर्द ढेर

इससे पहले भी भगत संदीप द्वारा अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर 21 दिन की कठोर तपस्या की गई थी और नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर उन्होंने 21 दिन का मौन व्रत तथा खड़े होकर तपस्या की थी। मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर भंडारे का आयोजन किया था। उनकी इच्छा शुक्रताल से पैदल चलकर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की है।