‘हां, मैंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई…’, लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली पुलिस के सामने कबूला

पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भी नाम सामने आ रहा था, जिसको रिमांड में लेकर दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराने की बात स्वीकार की है। इंडिया टुडे ने सूत्रों के मुताबिक लिखा है कि लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली पुलिस को बताया, ”हां, मैंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवा दी है।”

पहले लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था- मेरा कोई लेना-देना नहीं है…

बता दें कि पहले दिल्ली पुलिस ने सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि लॉरेंस बिश्नोई पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। लॉरेंस बिश्नोई ने पहले पुलिस को कहा था कि उसका सिद्धू मूसेवाला की केस से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि पहले उसने इतना जरूर बताया था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई गई होगी…क्योंकि उसका नाम एक अकाली दल के नेता विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या में उसका नाम सामने आया था।

राष्ट्रपति चुनाव में भी विपक्ष को चारों खाने चित्त करने की रणनीति बनाने में जुटी बीजेपी

लॉरेंस बिश्नोई ने कहा -बढ़ाई जाए मेरी सुरक्षा

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का नाम सामने आया है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई रविवार को मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के एक दिन बाद लॉरेंस बिश्नोई ने अपने वकील के माध्यम से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है।