‘हम राष्ट्र के लिए बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं’: पीएम

नई दिल्ली। देश आज संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर को याद कर रहा है। आज बाबा साहेब की पुण्यतिथि है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को याद करते हुए लिखा, “उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते रहते हैं। हम राष्ट्र के लिए उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी को फिर लगा तगड़ा झटका, उन्ही के मंत्री ने उनपर लगाए गंभीर आरोप

‘हम राष्ट्र के लिए बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं’: पीएम

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। आज बाबा साहेब आंबेडकर की 64वीं पुण्यतिथि है। बाबा साहेब के समर्थक इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में याद करते हैं। बाबा साहेब भारत के पहले कानून मंत्री रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा, “मैं महान बाबा साहेब को उनके महापरिनिर्वाण दिवस के दिन याद कर रहा हूं। उनके विचार और आदर्श आज भी लाखों लोगों को मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने हमारे देश के लिए जो सपने देखे थे, हम उन्हें पूरा करने के लिए समर्पित हैं।”

यह भी पढ़ें: कृषक कल्याण के लिए कटिबद्ध यूपी सरकार, गोआश्रय में CNG

गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब को याद करते हुए कहा कि एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। बाबासाहेब के पदचिन्हों पर चलकर मोदी सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है।

यह भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निकाली भड़ास, कहा- गठबंधन कर बर्बाद हो गया

उधर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज हम देश के निर्माण में डॉ आम्बेडकर के योगदान को याद कर रहे हैं। भारत को हर तरह के भेदभाव से मुक्त करने की दिशा में काम करना ही बाबा साहेब को एक मात्र सच्ची श्रद्धांजलि होगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि, “संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर नमन। उन्होंने संविधान के रूप में देश को एक पवित्र ग्रंथ भेंट किया जो सर्वोच्च मार्गदर्शक है। आज, हम संविधान पढ़ने, समझने व आत्मसात करने का संकल्प दोहराएं। यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को याद करते हुए लिखा, “उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते रहते हैं। हम राष्ट्र के लिए उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोलकाता में महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ.भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। तमिलनाडु में  उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और राज्य के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने चेन्नई के राजभवन में महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ.भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने महापरिनिर्वाण दिवस पर बेंगलुरु के विधान सौधा में डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।