खाकी में वकील सिंह के किरदार में नजर आयेंगे विजय पांडेय, 25 को होगी रिलीज

नेटफिलक्‍स 25 नवंबर से नीरज पांडेय की बहुप्रतीक्षित फिल्‍म ”खाकी : द बिहार चैप्‍टर” स्‍ट्रीम होने जा रही है। दर्शक लंबे समय से इस फिल्‍म का इंतजार कर रहे थे। दो सप्‍ताह पहले नेटफिलक्‍ल पर रिलीज हुए इस फिल्‍म के ऑफिसियल ट्रेलर को 56 मिलियन व्‍यू मिले हैं।

फिल्‍म वर्ष 2000 से 2006 के बीच बिहार की मौजूदा घटनाओं को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है। नई सदी की शुरुआत में रक्‍तरंजित बिहार को इस फिल्‍म के जरिये दिखाने का प्रयास किया गया है। इस सीरीज का निर्देशन भव धूलिया ने किया है, जबकि नीरज पांडेय इसके क्रियेटर हैं।

नीरज पांडेय ‘अ वेडनस डे, ‘एमएस धोनी – द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’, ‘स्‍पेशल 26’ जैसी सफल फिल्‍मों का निर्माण कर चुके हैं। ‘खाकी : द बिहार चैप्‍टर’ उनकी दूसरी वेब सी‍रीज है। इसके पहले वह केके मेनन के साथ डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम ‘स्‍पेशल ऑप्‍स’ के जरिये शानदार इंट्री कर चुके हैं।

खाकी में कई बेहतरीन कलाकार प्रमुख किरदारों में नजर आयेंगे। आशुतोष राणा, करण टैकर, अविनाश तिवारी, रविकिशन, विजय पांडेय, अभिमन्‍यु सिंह, अनूप सोनी, जतिन सरना, निकिता दत्‍ता, श्रद्धा दास, ऐश्‍वर्या सुष्मिता समेत कई अन्‍य कलाकार भी नजर आयेंगे। विजय पांडेय उभरते हुए युवा कलाकार हैं।

खाकी विजय पांडेय की दूसरी वेब सीरीज है, इसके पहले वह पूर्वांचल डायरीज में शानदार रोल में नजर आ चुके हैं। खाकी में वह माफिया का रोल निभा रहे रविकिशन के साथी वकील सिंह के रूप में नजर आयेंगे। वकील सिंह के रूप में निभाये गये उनके ग्रेशेड किरादार की चर्चा इंडस्‍ट्री में जोरदार तरीके से हो रही है।

यह भी पढ़ें: गुजरात बना 100% जिला मुख्यालयों में जियो TRUE-5G सेवाएँ देने वाला भारत का पहला राज्य

बताते चलें कि बिहार के छपरा जिले के पीपरा गांव से ताल्‍लुक रखने वाले विजय पांडेय पटना के रंगमंच से वर्षों जुड़े रहे हैं। बीते 11 सालों से मुंबई में संघर्ष करते हुए अपनी पहचान गढ़ रहे हैं। रंगमंच से आज भी उनका नाता नहीं टूटा है। फिल्‍म एवं वेब सीरीज से बचे समय में मुंबई के रंगमंच पर नजर आते रहते हैं। रंगमंच उनका पहला प्रेम है।