महात्मा गांधी की तुलना राखी सावंत से करके बुरे फंसे विधानसभा अध्यक्ष, देनी पड़ी सफाई

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सूबे की सत्तारूढ़ बीजेपी द्वारा विभिन्न जिलों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि, बीते शनिवार को उन्नाव में आयोजित इसी सम्मलेन के दौरान यूपी विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित महात्मा गांधी और बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत को लेकर बयान देने की वजह से विपक्ष के निशाने पर आ गए। अब उन्होंने अपने उस बयान पर सफाई पेश की है।

विधानसभा अध्यक्ष ने ट्वीट कर पेश की सफाई

दरअसल, बीते शनिवार को ह्रदय नारायण दीक्षित ने उन्नाव में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में कहा कि गांधी जी अखबार पढ़ा करते थे, कम कपड़े पहनते थे, धोती ओढ़ते थे, गांधी जी को देश ने बापू कहा। उन्होंने आगे कहा कि अगर कम कपड़े पहनने से कोई महान बन जाता तो राखी सावंत भी महान बन जातीं। उनके बयान को ट्रोल किया जा रहा है। विपक्ष के लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ट्वीट कर कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेस किया जा रहा है। दीक्षित ने अपने बयान को भी ट्वीट किया है।

विधानसभा अध्यक्ष नारायण दीक्षित ने ट्वीट कर स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर कुछ मित्र मेरे भाषण के एक वीडियो के अंश को अन्यथा अर्थों के संकेत के साथ प्रसारित कर रहे हैं। वास्तव में यह उन्नाव के प्रबुद्ध सम्मेलन में मेरे भाषण का अंश है। जिसमें संचालक ने मेरा परिचय देते हुए मुझे प्रबुद्ध लेखक बताया था।

यह भी पढ़ें: बड़ी मुसीबत में फंसे मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खान, चलेगा ईडी का चाबुक

अपने इस ट्वीट में उन्होंने आगे कहा कि मैंने इसी बिंदु से बात आगे बढ़ाते हुए कहा था कि कुछ पुस्तकों और लेखों के लिखने से ही कोई प्रबुद्ध नहीं हो जाता। महात्मा गांधी कम कपड़े पहनते थे। देश ने उन्हें बापू कहा। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि राखी सावंत भी गांधी जी हो जाएंगी। इसका किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।