जिला प्रोबेशन अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, मंत्री ने लिया संज्ञान

अमेठी जनपद में जिला प्रोबेशन अधिकारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ। विभाग में गाड़ी लगवाने के एवज में अधिकारी ने एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये की रिश्वत ली है। जिला प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने डीएम को निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

जिला प्रोबेशन अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, मंत्री मोहसिन रजा ने लिया संज्ञान

भाजपा नेता रवि प्रताप सिंह ने बताया कि महिला कल्याण विभाग में मेरी गाड़ी लगी हुई थी। बिना किसी सूचना के दिसम्बर माह में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने गाड़ी निकालने को कहा और पैसे की मांग की। शुरू में उन्होंने 25 हजार रुपये की मांग की। 25 हजार के बाद 10 हजार की मांग करने पर रुपये को दे दिया। लेकिन रुपया देते समय इसका वीडियो भी बनवाया।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में हुई एक और सर्जिकल स्ट्राइक, सेना ने अन्दर घुसकर दो जवानों को चंगुल से छुड़ाया

भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि पैसे लेने के बाद अधिकारी ने ऑफिस वालां को खुश करने के लिए पैसे और मिठाई की डिमांड कर दी। लड़कियां भेजकर खुश करने की बात भी उन्होंने की। उसके बाद उन्होंने डेली बेस पर गाड़ी को लगा रहने के लिए कहा और कहा कि फरवरी माह में गाड़ी को लगा दी जायेगी। तब हमने वीडियो वारयल नहीं किया। इसके बाद फरवरी माह में अधिकारी ने लाख रुपये जमा करने को कहा और इसको लेकर उल्टा-सीधा भी बोलना शुरु कर दिया, जिसके बाद उसने इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।