भिवानी में हड़ताली शरीरिक शिक्षा अध्यापकों ने पकौड़े तल जताया विरोध

भिवानीस्थानीय लघु सचिवालय के बाहर धरनारत पीटीआई अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रोष जताया। शारीरिक शिक्षकों ने अपने धरने पर पकौड़े भी तले व राहगीरों को पकोड़े भी खिलाए। धरने का संचालन पीटीआई अनिल तंवर ने किया। जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि धरने पर बैठे शारीरिक शिक्षकों को करीबन आठ माह बीत चुके हैं, लेकिन सरकार उनकी कोई भी सुध नहीं ले रही है।

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी को लेकर भिड़े यूपी और पंजाब सरकार, सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा मामला

सरकार को जल्द से जल्द शारीरिक शिक्षकों को बहाली का समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने पीटीआई बहाली के लिए पोर्टल भी खोला हुआ है। उस पर पीटीआई अध्यापकों का सारा विवरण मांग रखा है। सभी शारीरिक शिक्षकों ने पोर्टल पर अपना विवरण भी भेज दिया है। उसकी अंतिम तिथि छह फरवरी है। उनकों जल्द से जल्द शिक्षा विभाग में समायोजित कर खेल स्कूल सहायक के पद पर नियुक्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके धरने को जन संगठनों का लगतार समर्थन मिल रहा है।

सरकार द्वारा दिया गया समय भी अब समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में लगे शारीरिक शिक्षकों को सरकार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। जिसमें महिलाएं शारीरिक शिक्षक भी शामिल थी। इस दौरान उन्होंने धरने प्रदर्शन किये, सभी को मांगपत्र देकर बहाली की गुहार लगाई। जनसंगठनों ने भी उनकी बहाली की आवाज को उठाया, लेकिन सरकार ने उनकी एक न सुनी।