रेलयात्रियों को लूटने वाला शातिर अपराधी शैलेन्द्र चढ़ा जीआरपी के हत्थे

लखनऊ। भोले भाले रेलयात्रियों को नशीले पाउडर से बेहोश करके उनकी गाढ़ी कमाई लूटकर रफूचक्कर हो जाने वाले शातिर अंतर्जनपदीय बदमाश शैलेन्द्र सिंह चौहान उर्फ छोटू निवासी शारदा नगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव चढ़ा जीआरपी लखनऊ के हत्थे।

यह भी पढ़ें: बहू के साथ दुष्कर्म कर रहा था ससुर, विरोध करने पर अपने बेटे को गोली से उड़ाया

रेलयात्रियों को लूटने वाला शातिर अपराधी शैलेन्द्र चढ़ा जीआरपी के हत्थे

पुलिस उपाधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी जीआरपी लखनऊ संजीव सिन्हा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जी आर पी लखनऊ रघुवीर सिंह के नेतृत्व में तेजतर्रार उपनिरीक्षक विक्टर जेम्स व जी आर पी पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर बदमाश शैलेन्द्र सिंह चौहान पर 20 मुकदमे जीआरपी थाना लखनऊ,जीआरपी थाना कानपुर व थाना चकेरी में गम्भीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जीआरपी

यह भी पढ़िये: सपना सप्पू की कातिलाना अदाएं हुई वायरल, युवाओं में मची खलबली, देखिये…

जीआरपी लखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़ा शैलेन्द्र सिंह चौहान। वह एक शातिर किस्म का अपराधी है जो आने जाने वाली ट्रेनों में व प्लेटफार्म पर यात्रा करने वाले यात्रियों के मोबाइल व सामान की लूट, चोरी व घटनाएं कारित करता है व नशीला पदार्थ रखता है। पुलिस को विश्वास है शैलेन्द्र की गिरफ्तारी के बाद निश्चित की लगातार हो रही लूटपाट व छिनैती की घटनाओं में कमी आएगी।