उत्तराखंड: जोशीमठ के पास खाई में गिरी गाड़ी, वाहन में सवार 12 लोगों की मौत

उत्तराखंड के चमोली जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां जोशीमठ इलाके में एक वाहन खाई में गिर गया, हादसे के वक्त गाड़ी में 17 लोग सवार थे. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में वाहन में सवार 12 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. खाई से मृतकों के शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

600 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन

ये हादसा जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर हुआ. हादसे में बोलेरो मैक्स वाहन करीब 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. सूचना पर मौके पर जिला का पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम के साथ एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

12 शवों को बरामद किया गया

दुर्घटनाग्रस्त हुआ बोलेरो मैक्स वाहन का नंबर UK-07 LD6453 बताया जा रहा है. जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मीडिया को बताया कि घटनास्थल से 12 शवों को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी और कितने लोग फंसे हुए ये जानने का प्रयास किया जा रहा है. इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के गृह मंत्री से मिले अमित शाह, अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों का मुद्दा उठाया

सीएम धामी ने जताया शोक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के जोशीमठ तहसील अन्तर्गत उर्गम पला जखोला मार्ग पर वाहन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली से फोन पर बात कर तेजी से राहत व बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं.