सर्वाधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों को नल कनेक्शन से जोड़ने वाला प्रदेश बना यूपी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर घर को नल कनेक्शन की सुविधा देने के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी शुद्ध पेयजल पहुंचा रही है। सरकार की पहल पर नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने प्रदेश की 146968 आंगनबाड़ी केन्द्रों को टैप कनेक्शनों से जोड़ दिया है। 25978 आंगनबाड़ी केन्द्रों में नल कनेक्शन देने का काम तेज गति से पूरा किया जा रहा है। प्रदेश में आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या 172946 है, जो देश में सबसे अधिक है। जल जीवन मिशन की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक यूपी ने आंगनबाड़ी केद्रों को नल कनेक्शन देने का 84.98 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है।

यूपी में आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या अन्य प्रदेशों की तुलना में सबसे अधिक है। यूपी में जहां आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या 172946 है वहीं बिहार में 96979, महाराष्ट्र में 91267, पश्चिम बंगाल में 91046 आंगनबाड़ी केन्द्र हैं। बाकी राज्यों में आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या इन सभी राज्यों से भी बहुत कम है। ऐसे में नल कनेक्शन देने के काम को पूरा करने के लिए विभाग पूरी ताकत से जुटा है। बता दें देश भर में 11,16,540 आंगनबाड़ियों में नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाना है। वर्तमान में 9,01,051 आंगनबाड़ियों में नल के कनेक्शन पहुंचा दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान पर उतरे सीएम योगी, , मैदान में उतर कर लगाए बल्ले से शॉट, देखें VIDEO

बच्चों के स्वास्थ्य का भी रख रहे ध्यान
बच्चों के भविष्य को संवारने और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते विभाग की योजना आंगनबाड़ी केन्द्रों को नल कनेक्शन से शुद्ध पेयजल की सुविधा प्रदान कर रही है। बची आंगनबाड़ियों को नल से टैप कनेक्शन देने का काम तेज गति से पूरा किया जा रहा है। सरकार की मंशा गांव, गरीब, किसान के साथ-साथ एक निश्चित जनसंख्या पर गांव-गांव तक स्थापित आंगनबाड़ी केन्द्रों में नल से शुद्ध पेयजल की सुविधा देना है।