अमर्त्य सेन के बयान पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले, देश में PM पद की कोई वैकेंसी नहीं

नोबेल पुरस्कार विजेता व मशहूर अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के बयान पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, लोकतंत्र में विचार देने के लिए किसी पर रोक नहीं है। देश में PM पद की कोई वैकेंसी नहीं है। जनता ने पिछले 2 कार्यकाल से PM मोदी पर भरोसा जताया है। 2024 के चुनाव में भी NDA को जीत होगी। शनिवार को अमर्त्य सेन ने अपनी राय देते हुए कहाकि, पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है। अगर सत्तारूढ़ बीजेपी को हराना है तो 2024 के लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय दलों को एकजुट होना होगा।

ममता बनर्जी में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन (90 वर्ष) ने कहा कि, ऐसा नहीं है कि ममता बनर्जी में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता नहीं है पर इसके लिए ममता बनर्जी को बीजेपी के खिलाफ विरोधी ताकतों को एक करना होगा। अगर ममता विरोधी ताकतों को एक नहीं कर सकीं तो सब बेकार है।

यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी की बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस ने कहा- फोन करने वाले की हो गई पहचान

कई क्षेत्रीय दल महत्वपूर्ण

नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने कहाकि, मुझे लगता है कि कई क्षेत्रीय दल स्पष्ट रूप से महत्वपूर्ण हैं। दक्षिण भारत में डीएमके, टीएमसी, यूपी में सपा निश्चित रूप से महत्वपूर्ण है। पर सारी पार्टियां अकेले कुछ नहीं सकती हैं। क्षेत्रीय दलों की भूमिका को खारिज करना गलती होगी। तब जब की बीजेपी के मुकाबले कोई पार्टी नहीं है।