नेता जी के जाने के बाद एक बार फिर पास आए चाचा-भतीजे, आशीर्वाद लेने पहुंची डिंपल-अखिलेश  

उत्तर प्रदेश (UP) की मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) पर उपचुनाव (By-Poll) को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद रिक्त हुई इस सीट पर समाजवादी पार्टी (SP) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Supremo Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) को मैदान में उतारा है। वहीं इस बीच 17 नवंबर को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और डिंपल यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (PSP Chief Shivpal Yadav) से मिलने उनके आवास पहुंचे।

शिवपाल (Shivpal Yadav) ने डिंपल यादव (Dimple Yadav) को समर्थन का किया ऐलान

इसके पहले बुधवार (16 नवंबर) को प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को समर्थन देने का ऐलान किया था।

8441 गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के खिलाफ होगी कार्रवाई, अधिकारियों ने सरकार को सौंपी लिस्ट

इस दौरान शिवपाल यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मैनपुरी संसदीय सीट के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव की जीत सुनिश्चित करने की अपील की थी।