उमेश यादव ने शेयर किया पीएम नरेंद्र मोदी का मैसेज, पिता के निधन के बाद पेसर के लिए कहे ये शब्द

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेज गेंदबाज उमेश यादव के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने के साथ पेसर के लिए मोटिवेशन के शब्द भी कहे हैं। उमेश के पिता का निधन हाल ही में हुआ तब इंदौर टेस्ट में कुछ दिन बाकी थी। इस दौरान उमेश घर जाकर फिर से टीम के साथ जुड़े और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बहुत शानदार गेंदबाजी की। उनको रिवर्स स्विंग के दम पर तीन बेहतरीन विकेट मिले। उनके पिता लंबी बीमारी से ग्रस्त थे जिसके बाद उनका देहांत हो गया।

प्रधानमंत्री ने अपने मैसेज में कहा कि वे उमेश के पिता के निधन की बात सुनकर काफी दुखी हैं। एक पिता की उपस्थिति और उसका प्यार किसी की भी जिंदगी की सबसे मजबूत बुनियाद होता है। मोदी ने यह भी ध्यान दिया कि उमेश के पिता ने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए कितना त्याग और समर्पण दिया।

भारतीय टीम इंदौर का टेस्ट बुरी तरह से हार गई लेकिन उमेश के प्रदर्शन और जज्बे ने सबका दिल जीता। उन्होंने मैच समाप्त होने के बाद ट्विटर पर प्रधानमंत्री का मैसेज शेयर किया और इसके लिए पीएम को धन्यवाद भी दिया। प्रधानमंत्री ने ये अपना शोक संदेश हिंदी में लिखा है जिसको आप यहां पर पढ़ सकते हैं-

उमेश ने लिखा- माननीय प्रधानमंत्री आपका धन्यवाद कि आपने मेरे पिता के दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया। ये मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत अहमियत रखता है।

यह भी पढ़ें: यूपी के आजमगढ़ का युवा हीरो! बना डाली दुनिया की सबसे अनोखी टेक्नोलॉजी, NASA की टीम का हिस्सा

उमेश के लिए इंदौर टेस्ट बहुत ही खास रहा क्योंकि वे अपने घर पर 100 टेस्ट विकेट लेने वाले मात्र 9वें एशियाई बॉलर बने और भारत में इस मामले में उनका औसत व स्ट्राइक रेट बाकी सभी भारतीय पेसरों से अच्छा है। अब उमेश 9 मार्च को सीरीज के अंतिम टेस्ट मुकाबले में शिरकत करने के लिए अहमदाबाद में उतरेंगे जहां शमी के साथ उनकी जोड़ी बनने की उम्मीद है।