त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023: बीजेपी ने 60 सीटों में से 48 कैंडिडेट्स के नाम किए घोषित

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव2023 के लिए कुल 60 सीटों में से 48 पर बीजेपी ने  उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है, बाकी बचे 12 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी पार्टी की तरफ से जल्द कर दी जाएगी. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा टाउन बोरडोवली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी की जारी सूची के मुताबिक सीएम माणिक साहा टाउन बोरडोवली से, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक धनपुर से, एमडी मोबोशर अली कैलाशहर से पार्टी में शामिल हुए, राज्य बीजेपी प्रमुख राजीव भट्टाचार्य बनमालीपुर से चुनाव लड़ेंगे.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक 27 जनवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और सीईसी के अन्य सदस्य मौजूद थे. इस बैठक के बाद, सीईसी ने त्रिपुरा में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामों पर अपनी मंजूरी दे दी है.

त्रिपुरा में, भाजपा ने पहली बार 2018 में राज्य के प्रमुख के रूप में पदभार संभाला, जिससे माकपा का 20 साल का शासन समाप्त हो गया है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी के सनातम धर्म वाले बयान पर उदितराज को सताने लगी चिंता,बोले- ‘हमारे का क्या होगा’

30 जनवरी तक उम्मीदवारों को नामांकन करना होगा. 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए चुनाव 16 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 2 मार्च को मतगणना होगी.