तो कांप उठा जापान…

जापान में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। यह झटके इबाराकी प्रांत में आए। बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई। इस बात की जानकारी जापान की मौसम एजेंसी ने दी। हालांकि, इस जानकारी के साथ मौसम विभाग द्वारा सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

जापान में ये था भूकंप का केंद्र

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) की ओर से बताया गया कि बुधवार सुबह 9.35 बजे आए भूकंप का केंद्र 36.4 डिग्री उत्तर और 140.6 डिग्री पूर्व के देशांतर पर स्थित था। हालांकि भूकंप के चलते बड़ी क्षति या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली।

जापान के न्यूक्लियर वॉचडॉग ने किसी भी परमाणु ऊर्जा स्टेशन पर या उसके आसपास के क्षेत्रों में किसी तरह की असामान्य घटना की सूचना नहीं दी है।

यह भी पढ़ें: विज्ञान भवन में जारी 7वें दौर की बातचीत ख़त्म, सरकार ने किसानों को दिलाया भरोसा

आपको बता दें कि इसके पहले बीते रविवार की रात भी टोकियो के निकट भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। तब रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 बताई गई थी। भूकंप का केंद्र टोकियो से 631 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व (NNE) में था, जो जमीन से 59 किलोमीटर नीचे आया।