कुम्भ की अवधि कम करने पर व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

हरिद्वार, 03 फरवरी। ज्वालापुर स्थित प्रदेश व्यापार मण्डल के कार्यालय में बुधवार को व्यापारियों ने बैठक कर कुम्भ को सीमित किए जाने के विरोध में आंदोलन करने की चेतावनी दी है। व्यापारियों ने अखाड़ा परिषद और संत समाज से भी खुलकर विरोध करने की अपील की है।

प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि अब तो हद ही हो गई है। सरकार व्यापारियों के दमन पर उतर आई है। लाॅकडाउन के बाद से ही आर्थिक दुश्वारियों का सामना कर रहे व्यापारियों की सहायता करने की बजाय अब सरकार कुम्भ को सीमित कर व्यापारियों को बर्बादी की तरफ धकेल रही है। देश में सभी काम हो रहे हैं। चुनावी रैलियां हो रही है। हरिद्वार मे ही बड़े बड़े आयोजन हो रहे हैं, तो कुम्भ को भी भव्य और दिव्य कराना चाहिए।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के भाई लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे, समर्थकों को छुड़ाने की मांग

संरक्षक सुरेश भाटिया व अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुधीश श्रोत्रिए ने कहा कि सरकार तानाशाही कर रही है। व्यापारियों से वार्ता किए बिना ही निर्णय लिए जा रहे हैं। ऐसे मे व्यापारियों के पास आन्दोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं है। भीख मांगने से अच्छा विरोध का रास्ता अपनाया जाए।  उन्होंने श्री गंगा सभा से भी इस पर  राय रखने की अपील की। बैठक मे व्यापारी नेता सुरेश मखीजा, अरविन्द चैधरी, संजीव कुमार, आदित्य साराभाई, विजय धीमान, दीपक काला, पुष्पेंद्र गुप्ता, जगदीप भारद्वाज, विपिन राणा आदि  उपस्थित रहे।