बालासोर रेल हादसे के पीछे ‘TMC’ का हाथ, भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने लगाया बड़ा आरोप

बालासोर में हुई भयावह रेल दुर्घटना को लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) का नाम सबसे ज्यादा हाईलाइट हुआ, हादसे को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच आरोपों की जंग छिड़ गई. इस बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर निशाना साधा है. सुवेंदु ने हादसे के पीछे ममता सरकार का हाथ बताया जिस पर टीएमसी कह रही है कि सुवेंदु अधिकारी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं.

ममता सरकार पर निशाना साधते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा, बालासोर रेल हादसे के पीछे टीएमसी का हाथ है. सीबीआई जांच की बात से ये इतना क्यों घबरा रहे हैं जबकि ये तो दूसरे राज्य की घटना है. उन्होनें आगे कहा कि सीबीआई जांच से टीएमसी क्यों डर रही है? इन लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों रेलवे अधिकारियों के फोन टैप किए, इन लोगों को रेलवे के दो अधिकारियों की बातचीत का पता कैसे चला? बातचीत कैसे लीक हुई? सीबीआई जांच में यह भी आना चाहिए. नहीं आएगा तो मैं कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा.

यह भी पढ़ें: राम जन्मभूमि मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जज का बड़ा बयान, ‘मुझ पर फैसला ना सुनाने…’

वहीं सुवेंदु के आरोपों पर जवाब देते हुए टीएमसी ने कहा कि वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. दरअसल, बालासोर रेल हादसे को लेकर ममता सरकार लगातार बीजेपी को टारगेट कर रही है. टीएमसी का कहना है कि बीजेपी असली शवों की संख्या छिपा रही हैं. इसके अलावा हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी न देने को लेकर टीएमसी बीजेपी से खफा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘बालासोर दुर्घटना में कुछ लोगों ने अपने हाथ, पैर खो दिए. ऐसे लोगों के लिए हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि हम इनके परिवार के किसी एक सदस्य को स्पेशल होमगार्ड की नौकरी देंगे.’ बता दें सीएम ममता बनर्जी आज (6 जून) को बालासोर हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए कटक जाएंगी.