अपनी न्यूड तस्वीरें बेच रही हैं ये लड़कियां, वजह जानकर चौंक उठेंगे आप

कोरोना महामारी ने दुनिया भर में हाहाकार मचा दिया, हर किसी की जिंदगी किसी न किसी तरह प्रभावित हुई ही है। कुछ लोगो को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा तो किसी ने अपनों का साथ खो दिया। वहीं कुछ लोग तो ऐसे भी है जिनके रोज के गुजरे तक का आसरा न रहा। ऐसे में अपनी गुजर बसर के लिए कुछ लोगों को बहुत कठिन कदम उठाने पड़े, जिसकी शायद आप कल्पना भी नहीं कर सकते। जी हां ऐसा ही एक मामला सामने आया है अमेरिका से, जहां एक महिला अपनी आबरू को दांव पर लगा कर पैसे कमाने को मजबूर है…

दरअसल अमेरिका में सवाना बेनाविडेज़ नाम की एक महिला अपने 2 साल के बेटे की देखभाल करने को लेकर अपनी नौकरी छोड़ने को मजबूर हो गई, वह एक मेडिकल बिलर के रूप में काम करती थी लेकिन  उसने बीते जून महीने में नौकरी छोड़ दी। हालांकि उसे अपना और अपने बेटे का खर्च उठाने के लिए कुछ काम करने की जरुरत तो अब भी थी।

एक न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार, 23 साल की इस महिला ने अपनी रोजी-रोटी के लिए ‘ओनली फैंस’ नाम के एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाया। जिस पर यूजर्स मासिक चार्ज पर ग्राहकों को ओरिजिनल सामग्री बेचते हैं। सवाना ने भी इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने शुरू कर दिए, लेकिन उसके लिए इस महिला को कुछ ऐसा करना पड़ा जो शायद आप सोच भी नहीं सकते। दरअसल  सवाना ने अपने ओनली फैंस अकाउंट पर अपनी न्यूड तस्वीरें पोस्ट करनी शुरू कर दीं।ऐसा कर के बेनाविडेज़ ने जुलाई माह से अब तक करीब 64,000 डॉलर कमा लिए, जिससे उसने सिर्फ अपना रोजाना का खर्चा ही नहीं उठाया बल्कि अपना किराए देने से लेकर कार के पेमेंट तक किया। इस पर बेनाविडेज़ का कहना है कि उसने अपनी नग्न तस्वीरें बेचकर इतने रूपए कमा लिए जितने वो अपनी नौकरी पर रहते नहीं कमा सकी और अब उसे ये तक मालूम नहीं कि आखिर वो इन रुपयों से करेगी क्या?

ऐसा करने वाली सवाना अकेली महिला नहीं है, उनकी ही तरह और भी महिलाएं पैसा कमाने के लिए ओनली फैंस पर अपनी न्यूड पिक्चर पोस्ट करके पैसे कमाती है।

सवाना की ही तरह रूपए कमाने का सपना लेकर रेस्टोरेंट में काम करने वाली लेक्सी ऐग्जेंबर्गर ने भी OnlyFans पर अकाउंट बनाया। 22 साल की लेक्सी को कोरोना महामारी के बीच तीन बार नौकरी खोनी पड़ी। इस वजह से अक्टूबर माह तक उसे रुपयों की इतनी जरूरत हुई कि उसे डेंटल हाइजीन स्कूल छोड़ना पड़ा। उसने जीने के लिए प्लाज्मा डोनेट करने जैसे काम भी किए लेकिन ऐसा कर के भी उसकी जरूरतों लायक खर्च भी नहीं उठ सका। इसके बाद लेक्सी ने भी ओनली फैन्स की ओर रुख किया और अब तक केवल 500 डॉलर कमाए हैं।

ब्रिटेन की OnlyFans, 2016 में सामने आया था, जिसकी लोकप्रियता में कोरोना महामारी के दौरान जमकर उछाल आया। दिसंबर तक इसके 90 मिलियन से अधिक यूजर्स और 01 मिलियन से अधिक ‘कंटेंट क्रिएटर’ हो चुके थे, जो कि 2019 में महज 1,20,000 के आसपास हुआ करते थे।

लाखों अमेरिकियों के बेरोजगार होने के साथ ही, बेनाविडेज़ और लेक्सी जैसे कुछ लोग अपने और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए ‘ओनली फैंस’ का सहारा ले रहे हैं। कोरोना वायरस की महामारी ने महिलाओं और खासकर बच्चों का पोषण करने वाली उन महिलाओं पर बड़ा और गहरा प्रभाव डाला है, जो रेस्टॉरेन्स, या फिर कोई अन्य रोजगार के जरिए अपना परिवार चला रहीं थीं।

एंजेला जोन्स नाम की समाजशास्त्र की एक एसोसिएट प्रोफेसर का कहना है कि बहुत से लोग हताशा और डिप्रेशन के चलते ‘ओनली फैन्स’ की ओर रुख करते हैं। ये वे लोग हैं जो अपने पेट भरने को लेकर चिंतित हैं, और किसी भी तरह अपना गुजारा करने को लेकर हताश हैं।

लेकिन ऐसे प्रयोग में हर किसी को सवाना बेनाविडेज़ जैसी कामयाबी नहीं मिली। लेक्सी जैसे ही दर्जनों और हैं, जो बड़ी रकम बनाने का ख़्वाब देखकर ‘ओनली फैंस’ से जुडी लेकिन उनके हाथ सिर्फ नाकामयाबी आई क्योंकि वो महज कुछ सौ डॉलर से ज्यादा बमुश्किल कमा सके। यही नहीं, ऐसा करने के बाद उनकी भविष्य में कोई और नौकरी पाने की भी संभावना कम हो जाती हैं।

इस प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक और ‘सफल’ कंटेंट डालने वालों में मॉडल, पोर्न स्टार और सेलिब्रिटी होते हैं, जिनके पास पहले से ही बड़ी सोशल मीडिया फॉलोइंग होती है। वे अन्य प्लेटफॉर्म्स के जरिए अपने फ़ॉलोअर्स को उनके ‘OnlyFans’ अकाउंट तक ले ही आते हैं।

यह भी पढ़ें: नेहा मलिक ने बिकिनी पहन समंदर में लगाई आग, तस्वीरें देख फैंस हुए घायल

जबकि, बहुत से कंटेंट क्रिएटर, जो धन के अभाव में इस प्लेटफॉर्म से जुड़ते हैं, उनके पास बड़ी सोशल मीडिया फॉलोइंग भी नहीं होती या किसी भी तरह से लगातार बिजनेस को बनाए रखने का कोई तरीका नहीं होता। इसके अलावा, अपनी पहचान और ‘ओनली फैंस’ अकाउंट को अपने परिवार या पीयर ग्रुप्स से गोपनीय बनाए रखना एक और चैलेंज उनके सामने होता है।