वाराणसी से रवाना हुआ दुन‍िया का सबसे लंबा क्रूज, पीएम मोदी ने द‍िखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (13 जनवरी 2023) को वर्चुअली वाराणसी से दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास (MV Ganga Vilas Cruise) को रवाना किया। काशी से बोगीबील तक 3200 किलोमीटर की रोमांचक यात्रा पर इस क्रूज में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक शामिल रहेंगे। रवानगी के मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी के रविदास घाट पर मौजूद रहे।

51 दिनों में तय करेगा 3,200 किलोमीटर की दूरी

रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चलकर असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। 51 दिनों में 3,200 किलोमीटर नदी मार्ग और 27 नदी प्रणालियों को पार करके यह क्रूज भारत के अलग-अलग राज्यों से होते हुए बांग्लादेश के रास्ते 1 मार्च 2023 को असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। पोर्ट, शिपिंग और वाटरवेज के एक अधिकारी ने एएनआई को बताया कि दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास भारत में बनने वाला पहला क्रूज पोत है। यह रिवर क्रूज सेक्टर में आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है।

Cruise में हैं ये सुविधाएं

गंगा विलास 18 सुइट्स समेत सुविधाओं से लैस एक लक्जरी क्रूज है। क्रूज में संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिम, स्पा, ओपन-एयर ऑब्जर्वेशन डेक, पर्सनलाइज्ड बटलर सर्विस जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। क्रूज में तीन डेक हैं। बोर्ड पर 36 पर्यटकों की क्षमता के साथ सभी लक्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। इसमें प्रति व्यक्ति प्रति दिन लगभग 25,000 रुपये खर्च होंगे।

यह भी पढ़ें: जमा देने वाली ठंड की कर ले पूरी तैयारी,-4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है तापमान

वाराणसी से चलकर असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा क्रूज

इस दौरान केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, “आज का दिन दुनिया की रिवर क्रूज के इतिहास में लिखा जाएगा क्योंकि ये दुनिया का सबसे लंबा सफर होगा। ये UP, बिहार, झारखंड, प.बंगाल, बांग्लादेश से होकर डिब्रूगढ़ तक जाएगा। इस सफर के जरिए सिर्फ पर्यटन का ही रास्ता नहीं बल्कि व्यापार का भी रास्ता खुलेगा।”

ये क्रूज यात्रा कई नए अनुभव लेकर आने वाली है- पीएम मोदी

एमवी गंगा विलास क्रूज शिप का शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये गंगा विलास क्रूज उत्तर प्रदेश, बिहार, प.बंगाल, बांग्लादेश और असम की यात्रा के दौरान हर तरह की सुविधा मुहैया कराएगा। ये क्रूज यात्रा एक साथ अनेक नए अनुभव लेकर आने वाली है। उन्होंने कहा, “क्रूज टूरिज्म का ये नया दौर इस क्षेत्र में हमारे युवा साथियों को रोजगार-स्वरोजगार के नए अवसर देगा। विदेशी पर्यटकों के लिए तो ये आकर्षण होगा ही, देश के भी जो पर्यटक पहले ऐसे अनुभवों के लिए विदेश जाते थे वो भी अब पूर्वी-उत्तर पूर्वी भारत का रुख कर पाएंगे।”

पीएम मोदी ने कहा कि आज काशी से डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया की सबसे लंबी नदी जल यात्रा गंगा विलास क्रूज का शुभारंभ हुआ है। इससे पूर्वी भारत के अनेक पर्यटक स्थल विश्व पर्यटन मानचित्र में और प्रमुखता से आने वाले हैं। काशी में गंगा पार बनी अद्भूत टेंट सिटी से वहां आने वाले और रहने का एक और बड़ा कारण देश-दुनिया के पर्यटकों-श्रद्धालुओं को मिला है।

योगी आदित्यनाथ, हिमंत बिस्वा सरमा, तेजस्वी यादव भी कार्यक्रम में रहे मौजूद

कार्यक्रम में मौजूद असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि जिस रिवर क्रूज की आज शुरुआत हो रही है ये काशी से असम को भी जोड़ रहा है। इस क्रूज में जो यात्री आएंगे उन्हें मां कामाख्या का दर्शन करने को मिलेगा और काजीरंगा आदि को देखने को मिलेगा।”