हत्यारे साधु की धमकी ने घबराएं गांव वाले…रातभर रखवाली करने पर हुए मजबूर

बिहार के बगहा पुलिस जिला स्थित चौतरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में ग्रामीण रातभर जागकर अपने गांव की रखवाली इन दिनों करने पर मजबूर हैं। हत्यारा साधु गांव के ही नव लोगों को हत्या करने की धमकी दे रखा है। हत्या आरोपित साधु मोतीलाल यादव के डर एवं दहशत से लोग इस कदर सहमें हुए हैं कि रातभर जागकर पहला दे रहें हैं। लोगों को डर है कि फिर कहीं गांव में आकर किसी व्यक्ति की हत्या नहीं कर दें।

साधु ने की थी महिला की हत्या

उल्लेखनीय है कि बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के मठिया रेता में दो बेटियों के सामने कथित साधु ने धारदार हथियार से महिला का गला काटकर हत्या कर दी थी, उसके बाद गांव में साधु मोतीलाल यादव के दहशत से ग्रामीण पूरी रात सो नहीं पा रहे हैं।

मोती लाल यादव पूरे दिन गन्ना के खेत में छुपा रहता है, लेकिन जैसे ही शाम होती है वह गांव की तरफ आ जाता है। इसे लेकर ग्रामीणों में काफी दहशत है। लाठी, डंडा और भाला के सहारे पूरी रात ग्रामीण रातजगा कर पहरा दें रहे हैं। हत्यारोपी का दहशत इतना है कि ग्रामीण शाम ढलते – ढलते ही खेतों से गांव की तरफ आ जा रहे हैं। महिलाएं खेत के तरफ जाना बंद कर दी हैं।

हत्यारोपी साधु का यह पहला मामला नहीं है । इसके पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इसलिए लोगों को इससे काफी भय हो गया है। पड़ोस के गांव के लोगों से अपराधी साधु ने गांव में कई दफा संदेशा भिजवा चुका है। अगल बगल के गांव वाले जो भी दिख रहे हैं, उनसे चिल्ला- चिल्लाकर कह रहा है कि 9 लोगों की हत्या और करनी है। जिसकी सूचना गांव से लेकर थाने तक पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें: योगी ने बाराबंकी को दिया करोड़ों का तोहफा, ब्रिटानिया इकाई के निर्माण कार्य को दिखाई हरी झंडी

चौतरवा थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि गांव में आने की सूचना मिल रही है, जिसे लेकर लोग दहशत में हैं, मंगलवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी, लेकिन अब तक गिरफ्त में नहीं आया है। गांव से सटा हुआ गन्ने का बड़ा भूभाग है। जिसके वजह से गन्ने के खेत में छुप जा रहा है। जल्द ही हत्या आरोपी साधु को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।