जवानों ने नाकाम की आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश, बड़ी साजिश पर फिरा पानी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले की नियंत्रण रेखा के साथ सटे करनाह सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए 10 किलो हेरोइन बरामद की है जिसकी बाजार में कीमत 50 करोड़ से भी अधिक है।

आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने जिले की नियंत्रण रेखा के साथ सटे करनाह सेक्टर में कुछ हलचल देखी। हलचल देखते ही सुरक्षाबलों ने चेतावनी दी लेकिन हलचल तेज हो गई। इस दौरान आतंकियों तथा तस्करों का एक दल पाकिस्तानी सीमा से भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास कर रहा था। सुरक्षाबलों ने उन्हें ललकारा और उसके बाद गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी के बीच आतंकवादी तथा तस्कर पाकिस्तानी सीमा में वापिस भागने में सफल रहे।

गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को सीमा रेखा के पास से 10 किलो हेरोइन तथा अन्य सामग्री बरामद हुई। सुरक्षाबलों ने हेरोइन तथा अन्य सामग्री अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। सुरक्षाबल यह पता लगाने का कोशिश कर रहे हैं कि इतनी बड़ी नशे की खेप घाटी में किसको तथा कहां जानी थी।

लेफ्टिनेंट कर्नल मुसावी ने इस बारे में पुष्टि करते हुए बताया कि कश्मीर और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों के सामाजिक ताने-बाने को खराब करने के लिए नार्काे आतंकवाद पाकिस्तान का सबसे लंबा जासूसी मॉडल है।

उन्होंने कहा कि सशस्त्र आतंकियों के साथ तस्करों का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान की इस कोशिश ने सांठगांठ को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि पाक हैंडलर्स को सांठगांठ से जोड़ते हुए, नारको की आपूर्ति के बदले में पैसा मिलता है, जो बदले में पाक और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सक्रिय आतंकियों के संगठनों को वित्त पोषित करने के लिए उपयोग किया जाता है।

यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव की सरगर्मी से हुई कांग्रेस उम्मीदवार की मौत, कोरोना की वजह से गई जान

उन्होंने बताया कि यह लोग सरहद पार से आने वाले नशीले पदार्थों को कश्मीर के रास्ते देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाते हैं । इस क्रम मे होनी वाली कमाई का एक बड़ा हिस्सा कश्मीर में सक्रिय आतंकियों व अलगाववादियों पर खर्च किया जाता है। उन्होंने बताया कि बीती रात जिस इलाके में नशीले पदार्थों के साथ आतंकियों ने घु़ुसपैठ का प्रयास किया था, आज सुबह से उस पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।