सुरक्षाबलों ने आतंकियों को फिर दिया तगड़ा झटका, दो संदिग्ध को किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ अभियान चला रहे सुरक्षाबल के जवानों ने आतंकियों को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। दरअसल, इस बार सुरक्षाबलों ने हथियारों की एक बड़ी खेप बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार, कुपवाड़ा जिले की नियंत्रण रेखा के साथ सटे करनाह के हाजीत्रा गांव में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान 8 ग्रेनेड और एक पिस्तौल बरामद की है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो संदिग्ध लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

सुरक्षाबलों को तलाशी अभियान के दौरान मिली बड़ी कामयाबी

मंगलवार देर रात को गुप्त सूचना मिलने के आधार पर सुरक्षाबलों ने हाजीत्रा गांव में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबल के जवानों को हाजीत्रा गांव से आठ ग्रेनेड व एक पिस्तौल बरामद हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो संदिग्ध लोगों को भी गिरफ्तार किया है। यह दोनों कुपवाड़ा के हरिदाल करनाह इलाके के रहने वाले हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने हथियारों के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि दोनों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: चुनावी बिगुल बजते ही लालू ने किया सक्रीय राजनीति में लौटने का ऐलान, नीतीश ने कसा तगड़ा तंज

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ मुहीम छेड़ रही है और लगातार सर्च अभियान चला रही है। इस दौरान सुरक्षाबलों को कई मौकों पर मुठभेड़ का सामना भी करना पड़ा है।