प्यार में पागल इंजीनियर बन गया लुटेरा…फिर मनाया प्रेमिका का जन्मदिन

दिल्ली के शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क इलाके में बीएसईएस का जूनियर इंजीनियर प्रेमिका का जन्मदिन मनाने के लिए लुटेरा बन गया। उसने बुलेट बाइक पर सवार होकर एक महिला के कानों के रिंग झपट लिये। बाद में उनको एक सुनार को बेचकर जन्मदिन मना लिया। पुलिस ने छानबीन की तो आरोपी तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित की पहचान ज्योति नगर निवासी मोहित गौतम उर्फ लव (31) के रूप में हुई।

इंजीनियर ने बुलेट से दी लूट की घटना को अंजाम

पूछताछ के दौरान आरोपी इंजीनियर ने बताया कि उसके पास प्रेमिका का जन्मदिन मनाने के लिए रुपये नहीं थे। परिजनों ने भी जब रुपये देने से इनकार कर दिया तो वह लुटेरा बन गया। आरोपित को शराब पीने की भी लत है। पुलिस ने आरोपित इंजीनियर के पास से वारदात में इस्तेमाल उसकी बुलेट बाइक बरामद की है। मानसरोवर पार्क थाना पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

शाहदरा जिले के डीसीपी आर.सत्यसुंदरम ने बताया कि 23 जुलाई को एक महिला ने कानों के कुंडल लूटे जाने की शिकायत एमएस पार्क थाने को थी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने 30 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। कैमरे में आरोपित बुलेट बाइक पर मास्क लगाए हुए वारदात को अंजाम देता दिखाई दिया।

इसके अलावा बाइक की नंबर प्लेट भी सफेद रंग की ब्लैंक थी। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि वारदात को अंजाम किसी लोकल व्यक्ति ने ही दिया है। इस आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें: तालिबान के आतंकियों पर कहर बनकर टूटी अफगान सेना, 187 दहशतगर्दों को किया ढेर

छानबीन के दौरान 25 जुलाई को जगतपुरी शराब की दुकान के पास पुलिस ने एक बुलेट बाइक को जांच के लिए रोका। बाइक की नंबर प्लेट पीछे से ब्लैंक थी। शक के आधार पर पुलिस ने आरोपित इंजीनियर को पकड़ा और उससे पूछताछ की गई। कुछ ही देर की पूछताछ के बाद आरोपित ने महिला के साथ झपटमारी की बात कबूल कर ली।