अंग्रेजी नववर्ष पर बाबा विश्वनाथ के दरबार में शंखनाद का बनेगा रिकार्ड

श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण पर मास पर्यंत चलने वाले कार्यक्रमों में अंग्रेजी नववर्ष 2022 के पहले दिन शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ दरबार में अलग नजारा दिखेगा। दरबार में एक साथ 1001 शंखनाद कर विश्व रिकॉर्ड बनाया जायेगा।

प्रयागराज उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) के पहल पर ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है। दरबार में साल के पहले दिन युवाओं की भीड़ प्रतिवर्ष उमड़ती है। लेकिन इस बार काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद माना जा रहा है कि भीड़ और बढ़ेगी। दर्शन पूजन के लिए बाहर से भी बढ़ी संख्या में श्रद्धालु शहर में आ गये है।

समाजवादी नेता की फिसली जुबान, सपा को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प!

उल्लेखनीय है कि दरबार में शंखवादन के लिए आवेदन मांगा गया था। 1500 शंख वादकों ने आवेदन किया है। दरबार में शंखवादकों के लिए पारंपरिक परिधान तय किए गए हैं। इसमें पुरुष कुर्ता-पायजामा या कुर्ता-धोती पहनेंगे। महिलाएं साड़ी-सलवार सूट पहनेंगी। शंख वादन के प्रतिभागियों को मानदेय के रूप में एक हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।