आनन-फानन में एक दूसरे पर की गोलियों की बारिश, खून की छीटों से लाल हुई जमीन

सहरसा,05 अप्रैल। बिहार के सहरसा जिले के कोसी के दियारा क्षेत्र फरकिया स्थित सलखुआ थाना व चिड़ैया ओपी के चानन गांव में सोमवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में एक सौ चक्र से ज्यादा गोलियां चली।इस घटना में ट्रैक्टर से खेत जोत रहे खगड़िया जिले के शहरबन्नी निवासी ट्रैक्टर मालिक सह चालक सुजीत कुमार महतो (25) गोली लगने से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिये सहरसा ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई।

चानन गांव में तीन एकड़ जमीन का विवाद करीब दो वर्षों से लाल बिहारी महतो व आनंदी महतो के बीच चल रहा था। दोनों पक्षों के बीच विवाद का निपटारा के लिये चिड़ैया ओपी में कई बार पंचायत भी हो चुकी है लेकिन समस्या का निदान नही हो सका। ग्रामीणों के अनुसार उक्त जमीन मूलरूप से सोनवर्षाराज-लगमा ड्योढ़ी के जमींदार देवेंद्र सिंह उर्फ ललन सिंह का होना बताया जाता है। जिसे जोत आबाद के लिये सालाना शुल्क पर स्थानीय लोगों को दे दिया जाता है।

यह भी पढ़े: एक साथ जीने-मरने की खाई थी कसमें, ट्रेन की पटरी पर जाकर पूरा किया प्यार का वादा

जमींदार द्वारा पूर्व में चानन निवासी लाल बिहारी महतों को सालाना शुल्क पर जोत आबाद के लिये दिया गया था। इस बार चानन गांव निवासी आनंदी महतों को जोत आबाद के लिये दिया गया। जिस जमीन को सोमवार को ट्रैक्टर से जुताई करवा रहा था। दूसरे पक्ष को नागवार गुजरा। हालांकि क्षेत्र के लोगों द्वारा विवादित जमीन बिहार सरकार के नाम हो जाना बताया जाता है। जिस पर स्वामित्व के लिये हमेशा विवाद होते रहना बताया जाता है। सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ इम्तियाज अहमद ने भी जमीन विवाद का मामला बताकर कहा कि व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।