सारनाथ में अपहृत बच्चे की हत्या कर शव खेत में फेंका,पुलिस छानबीन में जुटी

वाराणसी सारनाथ थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर से चार दिन पूर्व घर से गायब एक बच्चे की लाश सोमवार को पैगम्बरपुर स्थित एक निजी स्कूल के पास खेत में पड़ा मिला। सूचना पर  कैंट सीओ के साथ सारनाथ पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेने के बाद छानबीन में जुट गई। 

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने उठाया कोरोनाकाल का मुद्दा, दिया बड़ा बयान

इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे के अपहरण के बाद पचास हजार रूपये फिरौती मांगी गई थी। फिरौती की रकम न देने पर बच्चे की हत्या बदमाशों ने कर दी। परिजनों ने बताया कि पुराना पुल चौकी प्रभारी को सूचना दी गई थी। लेकिन उन्होंने ठोस कार्यवाही नही की।
पैगंबरपुर निवासी मंजे कुमार का 08 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार बीते 29 जनवरी को अपरान्ह लगभग दो बजे के करीब वैष्णो नगर कॉलोनी से गायब हो गया। बच्चे को गायब करने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने बच्चे के घर पर एक पत्र फेंक दिया। जिसमें लिखा था कि चौबेपुर थाना क्षेत्र में विशाल को लेकर जा रहा हूं।  एक घंटे के अंदर 50000 रूपये दे दो। वरना बच्चे को मौत के घाट उतार देंगे । पत्र पढ़ते ही परिजन तत्काल थाने पर पहुंचे और थाना प्रभारी को मामले की जानकारी दी। आरोप है कि पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के बजाय चार दिन तक सुस्ती बरतती रही। बच्चे की मौत के बाद क्षेत्रीय पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल बदमाशों के तलाश में जुट गई है।