‘पवित्र गाय जैसी है बाबर आजम की कप्तानी जिसकी…’ भारत के हाथों मिली हार पर भड़के मोहम्मद हफीज

टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर अपने अभियान का विजयी आगाज किया। भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकबाले में आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की। विराट कोहली (नाबाद 82) और हार्दिक पांड्या (40) ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 113 रन की पार्टनरशिप कर भारत का पलड़ा भारी रखा।

पाकिस्तान की हार के बाद कप्तान बाबर आजम के मैच में लिए गए फैसलों की काफी आलोचना हो रही है। बाबर को सबसे ज्यादा इस बात के लिए निशाने पर लिया जा हा है कि क्यों उन्होंने लेफ्ट-आर्म स्पिनर मोहम्मद नवाज से आखिरी ओवर करवाया। नवाज को 20वें ओवर में 16 रन डिफेंड करने थे। नवाज ने ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक और पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक (1) को अपना शिकार बनाया लेकिन वह भारत को जीत से नहीं रोक पाए। उन्होंने एक नो-बॉल डाली, जिसपर कोहली ने छक्का जड़ा। इसके अलावा, बाई के 3 और वाइड का 1 रन भी दिया।

गौरतलब है कि नवाज की 12वें ओवर में भी धुनाई हुई थी, जिसमें 20 रन आए थे। कोहली ने इस ओवर में एक और हार्दिक ने दो छक्के जड़े थे। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने बाबर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बतौर कप्तान लगातार गलत फैसले ले रहे हैं लेकिन उनके साथ ‘पवित्र गाय’ जैसा व्यवहार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: मेलबर्न के बाद अब सिडनी पहुंची टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया वीडियो

हफीज ने राही क्रिकेट से कहा, ‘बाबर आजम की कप्तानी पवित्र गाय जैसी है, जिसकी आलोचना नहीं की जा सकती। यह लगातार तीसरा बड़ा मैच है, जिसमें हम बाबर की कप्तानी में खामियां देख रहे हैं। लेकिन हम सुनते रहते हैं कि जब वह 32 साल के हो जाएंगे तब तक सीख जाएंगे। भारत जब 7वें ओवर से लेकर 11वें ओवर तक 4 रन प्रति ओवर के लिए संघर्ष कर रहा था, उस समय बाबर ने स्पिन कोटा ओवर क्यों पूरा नहीं किया?’