क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक मुकाबला, ये खिलाड़ी बरपाएंगे आज कहर

आज क्रिकेट प्रेमियों को सपना पूरा होने जा रहा है। क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक मुकाबला इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेला जाएगा। लाखों क्रिकेट प्रेमियों का सपना था कि जिस तरह वनडे और टी-20 मैचों का वर्ल्डकप फाइनल होता है और एक ही टीम विश्व विजेता होती है उसकी तरह टेस्ट क्रिकेट में भी ऐसा ही वर्ल्डकप फाइनल मुकाबला हो और टेस्ट में एक ही टीम विश्व विजेता हो, ऐसे में उन सभी लोगों का आज ये सपना साकार होगा। टीम इंडिया विराट कोहली और न्यूजीलैंड टीम केन विलियमसन की कप्तानी में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आमने-सामने होगी।

रोमांच से भरा होगा मुकाबला

क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि ये फाइनल बेहद ही रोमांच से भरा होगा। टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में अपने सभी अनुभवी खिलाड़ियों को ही मौका दिया है। जो अपने हुनर का प्रदर्षन करेंगे। वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुसिबत खड़ी कर सकते हैं। भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को अक्सर न्यूजीलैंड के स्विंग गेंदबाजों के सामने परेशान होते देखा गया है। वहीं दूसरी और भारतीय एक्सपर्ट्स का मानना है कि साउथैम्पटन में अभी गर्मी पड़ रही है जो भारतीय स्पिनर्स अश्विन और जडेजा को पिच से मदद दिलाने में अच्छी साबित हो सकती है।

मुकाबले के लिए तैयार भारतीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।

मुकाबले के लिए तैयार न्यूजीलैंड टीम

केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बीजे वाटलिंग और विल यंग।

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस ने घर में पेइंग गेस्ट बनकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी ने खोला राज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऐसी रही अभी तक की टक्कर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 59 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने 21 जीते हैं और उसे 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने कीवी टीम के खिलाफ 16 मुकाबले घर में जीते हैं।