महारानी एलिजाबेथ की मौत पर एंकर ने ताली बजाते हुए जताई खुशी, बोले – आखिरकार नर्क में चली गई बूढ़ी औरत

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन 96 साल की उम्र में गुरुवार को हो गया। उनका निधन स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में हुआ। जहां पर वह समर ब्रेक के लिए आई थीं। एलिजाबेथ का पूरा नाम एलिजाबेथ एलेक्जेंडरा मैरी विंडसर था। एलिजाबेथ के निधन की खबर के बाद से ही लोग कई तरह से उन्हें याद करने लगे। इस बीच अर्जेंटीना के एक एंकर का वीडियो वायरल हो रहा। जिसमें वह खुशी जताते हुए यह खबर दे रहे हैं।

एंकर ने किया महारानी का अपमान

अर्जेंटीना के टीवी एंकर एलिजाबेथ द्वितीय की मौत पर जश्न मनाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंकर का नाम सैंटियागो कुनेओ है। इस वीडियो में एंकर एलिजाबेथ द्वितीय की मौत की खबर बताते हुए ताली बजा रहा है। उसके साथी एंकर भी ताली बजाकर खुशियां मना रहे हैं। महारानी का अपमान करते हुए एंकर कह रहा है कि सही व्यक्ति की मौत हो गई और बूढ़ी औरत आखिरकार नर्क में चली गई।

वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एंकर केवल ताली बजाकर खुशी ही नहीं मनाता बल्कि शैंपेन पीकर मौत का जश्न मनाता है। महारानी को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए एंकर ने यह भी कहा कि वह कई सालों से एलिजाबेथ की मौत का इंतजार कर रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

भड़क गए सोशल मीडिया यूजर्स

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोग भड़क गए। कुछ लोगों का कहना है कि यह केवल टीआरपी पाने के लिए किया गया है तो वहीं कुछ लोगों द्वारा यह भी लिखा गया कि उनकी शाही राजकाज से जलने वाले लोग इस तरह की हरकतें कर रहे हैं। @olicoulsxn नाम के एक टि्वटर हैंडल से शेयर किए गए वीडियो को अब तक लगभग 1.3 मिलियन लोग देख चुके हैं। हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किया है और वहीं 58 हजार लोगों ने लाइक किया है।

‘कांग्रेस ने मुझ पर मिसाइलें दागीं, मैंने केवल 303 राइफल से जवाबी कार्रवाई की’, गुलाम नबी आजाद का बयान

एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु पर ब्रिटेन में 10 दिनों का राजकीय शोक

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाली शासक रहीं हैं। उन्होंने 70 सालों तक शासन किया, उनके शासनकाल के दौरान ब्रिटेन को 15 प्रधानमंत्री मिले। जानकारी के लिए बता दें कि एलिजाबेथ पृथ्वी के निधन के बाद उनके बेटे चार्ल्स ब्रिटेन के नए राजा बनाए गए हैं। एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद ब्रिटेन में 10 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया गया है।