आतंकी का ‘अब्बूजान’ समाजवादियों का ‘भाईजान’, इसलिए बंद है जुबान: अनुराग ठाकुर

केन्द्रीय मंत्री व उप्र भाजपा के चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सीरियल ब्लास्ट के तार सीधे सपा से जुड़े हैं। उन्होंने अखिलेश की चुप्पी पर भी सवाल खड़ा किये।


अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के मामले में अखिलेश यादव समेत पूरी समाजवादी की चुप्पी पर अनुराग ठाकुर ने एक बयान में कहा कि हमने कल भी कहा था कि अहमदाबाद धमाकों के तार सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। अखिलेश यादव जी अब तक मौन हैं। चुप्पी साधे हुए हैं। कारण क्या है, आतंकी का ‘अब्बूजान’ समाजवादियों का ‘भाईजान’ इसलिए बंद है जुबान। अखिलेश जी की जुबान बंद है। आतंकियों के तार सीधे-सीधे समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। अनुराग ठाकुर ने सवाल किया कि क्या है यह कनेक्शन आजमगढ़ को आतंकवाद का गढ़ बनाने का। क्या है कनेक्शन आतंकवाद पर चुप्पी साधने का।

समीर वानखेड़े की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, फर्जीवाड़ा कर होटल का लाइसेंस लेने के आरोप में दर्ज हुई FIR

दरअसल, अहमदाबाद सीरियल ब्लॉस्ट के आरोपियों में से एक के पिता की फोटो अखिलेश यादव के साथ वायरल होने के बाद से लोग समाजवादी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। इसके बाद से सपा चुप्पी साधे हुए है। कोई नेता इस पर बोलने को तैयार नहीं है। सपा को डर है कि यदि इस मसले पर वह बोलते हैं तो पार्टी को उप्र में हो रहे विधानसभा चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। दूसरी तरफ भाजपा सपा के साथ आतंकियों के तार जुड़े होने की बात जनता के बीच पहुंचाने में जुटी है।