प्रधानमंत्री मोदी को सुनने टिहरी से देहरादून जाएंगे दस हजार लोग

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और टिहरी के प्रभारी अनिल गोयल ने कहा कि चार दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देहरादून में जनसभा होनी है। इसमें टिहरी गढ़वाल से 10 हजार कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके लिए पूरे जिले में बैठकें कर तैयारी की जा रही हैं।

टिहरी भाजपा कार्यालय में तैयारी बैठक के बाद गोयल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब बोलते हैं, उन्हें देश में ही नहीं बल्कि अंतराष्ट्रीयस्तर पर सुना जाता है। चार दिसंबर की प्रस्तावित जनसभा के लिए पूरे राज्य के लोगों में उत्साह है। उन्होंने बताया कि नई टिहरी में भाजपा विधायकों, प्रमुखों, पूर्व प्रमुखों, नगर पालिकाध्यक्षों और पदाधिकारियों की बैठक कर तैयारी का खाका तैयार किया गया। जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों से दस हजार लोग देहरादून पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2017 में उत्तराखंड से किये वादे पूरे किये हैं। प्रदेश में रेलवे, चारधाम सड़क योजना, केदारनाथ धाम का निर्माण जैसे बड़े काम तेजी से हो रहे हैं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, भाजपा मीडिया प्रभारी दिनेश भट्ट, गोपीराम चमोली, दिनेश डोभाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रघुवीर सजवाण आदि मौजूद रहे।

दिल्ली पुलिस और IPS श्वेता भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते, गौतम गंभीर को मिला एक और धमकी भरा ई-मेल

बैठक में ये रहे मौजूद-

प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल के अलावा टिहरी विधायक डॉ. धन सिंह नेगी, प्रीतम पंवार, विजय पंवार, शक्ति लाल शाह, विनोद कंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, अब्बल सिंह विष्ट, प्रेम दत्त जुयाल, सोहन खंडेवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, गीता रावत, सुनीता देवी, शिवानी बिष्ट, बसुमति घनाता मौजूद रहे।