ED के डायरेक्टर का तीसरी बार कार्यकाल बढ़ने पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र से सवाल- क्या वह इतना जरूरी है?

प्रवर्तन निदेशालय के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा को जिस तरह से केंद्र सरकार ने तीसरी बार एक्सटेंशन दिया यानि उनके कार्यकाल को बढ़ाया, उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा क्या वह इतना महत्वपूर्ण हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या एक व्यक्ति इतना अपरिहार्य हो सकता है। इससे पहले 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ईडी के डायरेक्टर का कार्यकाल पूरा होने के बाद उसके कार्यकाल को छोटी अवधि के लिए ही बढ़ाया जाना चाहिए। कोर्ट ने स्पष्ट कहा था कि मिश्रा को और एक्सटेंशन नहीं देना चाहिए।

लेकिन जिस तरह से तीसरी बार संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाया गया है उसपर कोर्ट ने कहा क्या संगठन में कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है जो इस जिम्मेदारी को उठा सके। क्या एक व्यक्ति इतना अपरिहार्य है।

कोर्ट ने कहा आपके अनुसार ईडी में कोई इतना योग्या नहीं है। 2023 के बाद क्या होगा, जब वह रिटायर हो जाएंगे। जस्टिस बीआर गवई, विक्रम नाथ और संजय करोल की बेंच ने केंद्र की ओर से पैरवी कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से तीखे सवाल किए।

दरअसल तुषार मेहता ने कहा कि संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल को बढ़ाना प्रशासनिक वजह से जरूरी है। इसपर कोर्ट ने तुषार मेहता से तीखे सवाल किए। तुषार मेहता ने कहा कि कोई भी अपरिहार्य नहीं है लेकिन इस तरह के मामलों में निरंतरता जरूरी है।

यह भी पढ़ें: यूपी के नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू

तुषार मेहता ने कहा कि हम किसी एक व्यक्ति से डील नहीं कर रहे हैं बल्कि यह पूरे देश के प्रदर्शन की बात है। बहस की शुरुआत में तुषार मेहता ने कहा कि मुझे इस बात पर गहरी आपत्ति है कि जिस राजनीतिक व्यक्ति ने यह याचिका दायर की है उसके खिलाफ ईडी की जांच चल रही है।