गुजरात में आज ताबड़तोड़ रैलियां, पीएम मोदी, अमित शाह और केजरीवाल करेंगे संबोधित

गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे राज्य में राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है. राज्य में अलग अलग पार्टियों को नेताओं द्वारा रोड शो व रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. इस बीच भाजपा जहां अपनी पूरा ताकत झोंक रही है वहीं आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा की हार और आप की जीत का दावा किया जा रहा है.

गुजरात में भाजपा में आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है. भाजपा को टक्कर देने के लिए खुद अरविंद केजरीवाल तीन दिवसीय गुजरात यात्रा पर हैं. इस दौरान वे चुनाव प्रचार करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह भाजपा की कई रैलियों को संबोधित करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावली, धोराजी, अमरेली और बोटाद में रैली को संबोधित करने वाले हैं. वहीं इस दौरान वे कुल चार रैलियों को संबोधित करेंगे. साथ ही वे इस दौरान सोमनाथ मंदिर दर्शन के लिए भी जाएंगे.

अमित शाह की रैली

अमित शाह आज गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे. अमित शाह आज तापी और नर्मदा जिले में जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला के बदले सुर, ‘भगवान राम सबके, सिर्फ हिंदू धर्म वालों के नहीं’

अरविंद केजरीवाल की रैली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने गुजरात के तीन दिवसीय यात्रा पर गए हुए हैं. इस दौरान वे 20 नवंबर को हलोल में शाम 4 बजे रोड शो करने वाले हैं. वहीं 21 नवंबर को शाम 5 बजे अमरेली रोड शो में भाग लेंगे व 22 नवंबर को दोपहर 2 बजे खंभालिया में जनसभा को संबोधित करेंगे व शाम 5 बजे सूरत में रोड शो करने वाले हैं और रात 9 बजे सूरत में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.