अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में जोरदार तेजी की उम्मीद, घरेलू सर्राफा बाजार पर भी पड़ेगा असर

घरेलू से लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार तक सोना एक बार फिर अपनी चमक से निवेशकों को चकाचौंध करने लगा है। भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। जिसकी वजह से सोना 2 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया है। पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर सोना 47,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह चांदी में भी कीमत बढ़ने का सिलसिला जारी है। घरेलू बाजार में चांदी की कीमत में पिछले 6 हफ्ते से लगातार तेजी आ रही है।

जानकारों का कहना है कि विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की कीमत में आई कमजोरी के कारण सोने की मांग बढ़ गई है। इसके साथ ही भारतीय सर्राफा बाजार में त्योहारी सीजन होने के कारण भी सोना चांदी की कीमत को निचले स्तर से सपोर्ट मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो अमेरिका में ट्रेजरी यील्ड बढ़ने के कारण सोने को सपोर्ट मिला है। यूएस फेड द्वारा सोने की कीमत में तेजी आने की आशंका जाहिर करने के बाद बने क्राइसिस सेंटीमेंट के कारण अचानक वैश्विक स्तर पर सोने की मांग बढ़ गई है।

कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट्स के मुताबिक वैश्विक बाजार में अमूमन हर कमोडिटी में तेजी का माहौल बना है। लेकिन इस तेजी में भी सोना सबसे प्रमुखता के साथ उभर कर सामने आया है। 4 एशियाई देशों, 2 यूरोपीय देशों और एक दक्षिणी अमेरिकी देश के केंद्रीय बैंकों ने अपने स्वर्ण भंडार के लिए बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय बाजार से सोने की खरीद करने का ऐलान किया है। ऐसी स्थिति में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की मांग में अचानक तेजी आने की उम्मीद बन गई है।

माना जा रहा है कि दुनियाभर के केंद्रीय बैंक अगर खुले बाजार से अपनी मांग के अनुरूप सोने की खरीदारी करते हैं, तो आने वाले दिनों में इसकी कीमत 3,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है। जबकि अभी अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1,800 डॉलर प्रति औंस से भी कम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कारोबारी सत्र में सोना 1,790.10 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुआ था। कई देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीद करने का ऐलान करने और खाड़ी देशों में सोने की मांग बढ़ने के कारण इस कीमती धातु की कीमत में तेजी आने के आसार बन गए हैं।

भारतीय सर्राफा बाजार की बात करें तो दिवाली और उसके पहले धनतेरस के दिन देश के अधिकांश हिस्सों में सोने और चांदी की परंपरागत तौर पर खरीदारी की जाती है। इसके अलावा इस त्योहारी सीजन में भारतीय सोने की खरीद करने को शुभ माना जाता है। इस लिहाज से भी अगले कुछ दिन तक भारतीय बाजार में सोने की कीमत में तेजी बने रहने की उम्मीद है।

इसके साथ ही भारत में दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक शादी ब्याह का सीजन रहने वाला है। इसकी वजह से भी सोने और चांदी से बने आभूषणों की मांग में तेजी का रुख बने रहने के आसार हैं। जाहिर है कि घरेलू से लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार तक सोना लगातार तेज रुख का प्रदर्शन कर सकता है, जिससे इसकी कीमत में जबरदस्त इजाफा हो सकता है।