जुआ खेलने की बात पर दो पक्ष में चले लाठी-फर्से, छह घायल, तेरह पर केस दर्ज

राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कड़ियासांसी में जुआ खेलने की बात पर बीती रात दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर लाठी-फर्से से हमला कर दिया, जिससे छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को दोनों पक्ष के तेरह लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरु की।

यह भी पढ़ें: तृणमूल ने बीजेपी को दिया तगड़ा झटका, ममता के पुराने दिग्गज साथी ने की वापसी

जुआ खेलने की बात पर दो पक्ष में चले लाठी-फर्से, छह घायल, तेरह पर केस दर्ज

पुलिस के अनुसार, ग्राम कड़ियासांसी निवासी पदमसिंह (55) पुत्र मुन्नालाल सांसी ने बताया कि बुधवार रात जुआ खेलने की बात पर हुए विवाद में प्रकाश पुत्र जग्गू, अमन पुत्र दुर्गेश, अंकुश पुत्र राजकुमार, दुर्गेश पुत्र रामू सांसी, मोहरसिंह पुत्र नंदनसिंह, अमित पुत्र जग्गू सांसी निवासी कड़ियासांसी और मनोज पुत्र सत्यनारायण भाटी निवासी श्यामपुर गाली-गलौंज करने लगे। विरोध करने पर फर्सी से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे पदमसिंह,रामस्वरुप और फतेहसिंह गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 307, 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

वहीं ग्राम कड़ियासांसी निवासी सरिताबाई पत्नी दुर्गेश सांसी ने बताया कि घर के सामने से टेंट हटाने की बात पर हुए विवाद में सचिन पुत्र फतेहसिंह, विक्रम पुत्र मुन्ना सांसी, चिंटू पुत्र विक्रम, फतेहसिंह पुत्र मुन्ना, पदमसिंह पुत्र मुन्ना और सतवीर पुत्र हैली सांसी गाली-गलौंज करने लगे। विरोध करने पर लाठी से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। हमले में हरवीर, सरिता और सूरज घायल हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।