मेधा लर्निंग फाउंडेशन द्वारा करियर चौपाल का आयोजन, युवाओं के अच्छे भविष्य के लिए एक पहल

सामजिक संस्था मेधा लर्निंग फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को निशातगंज स्थिति होटल अतिथि-इन में एक करियर चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे लखनऊ व आस पास के जिलों के छात्र-छात्राओं ने बढ-चढ़कर हिस्सा लिया| मेधा द्वारा युवाओं के करियर डेवलपमेंट के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम संचालित किये जाते हैं। करियर चौपाल भी उन्ही कार्यक्रमो में से एक है|

करियर चौपाल को समृद्ध बनाने के लिए मेधा कि तरफ से विभिन्न सेक्टर की कंपनियों और एक्सपर्ट्स को आमंत्रित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से रिटेल, फाइनेंस, डेवलपमेंट, मार्केटिंग, एकाउंटिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, अदि सेक्टर कि प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छात्रों को उनके सेक्टर से जुड़े करियर अवसरों के बारे में जानकारी दी|

करियर चौपाल का सह आयोजक प्रज्ञा दुबे ने बताया कि – मेधा पिछले १० वर्षों से उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान के विभन्न जिलों में अपने अलग अलग कार्यक्रमों के द्वारा युवाओं को २१वीं सदी के कौशलों के लिए तैयार करती है साथ ही उन्हें करियर अवसरों से जुड़ने में सहयोग करती है|

इस आयोजन में, मेधा कि ओर से शिरीन रिज़वी, साकिब, यश, रोहित, ओसामा, अशोक, दाउद, उन्नति, सुलेखा, नमन, शिवांश आदि शामिल रहे|